सो गया ड्राइवर तो खुद कैब चलाने लगा शख्स, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video : कई लोग अपने ड्राइवर या कर्मचारियों के प्रति काफी तल्ख व्यवहार और तीखे शब्दों का प्रयोग करते हैं लेकिन ऐसे भी लोगों की कमी नहीं है जो अपने कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं। ऐसे ही एक शख्स का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। एक बिजनेसमैन अपने ड्राइवर के सो जाने के बाद खुद कैब ड्राइव करने लगा जबकि ड्राइवर बगल की सीट पर सोता रहा।
स्टार्टअप के फाउंडर और आईआईएम ग्रेजुएट मिलिंद चंदवानी देर रात बेंगलुरु एयरपोर्ट से घर लौट रहे थे, तब उन्होंने कैब बुक की। इंस्टाग्राम पर चंदवानी ने लिखा कि ड्राइवर नींद में लग रहा था और उसने रुककर चाय और सिगरेट भी पी लेकिन उसकी आंखें नहीं खुल रही थीं। इसके बाद मैंने अपने आप को एक नई और अप्रत्याशित भूमिका में पाया।
क्यों खुद गाड़ी चलाने लगा कस्टमर?
वीडियो शेयर कर मिलिंद चंदवानी ने लिखा कि रात 3 बजे बेंगलुरु हवाई अड्डे से लौटते समय मेरे कैब ड्राइवर को इतनी नींद आ रही थी कि वह चाय और सिगरेट के लिए भी रुका लेकिन फिर भी उसकी नींद नहीं खत्म हुई। इसलिए मैंने गाड़ी चलाने की पेशकश की तो मुझे आश्चर्य हुआ कि उसने मुझे तेज गति से चाबियां सौंप दीं। वह तुरंत दूसरी सीट पर बैठ गया, सो गया। मेरे पहुंचने से पांच मिनट पहले उसके बॉस का फोन आया और उसने दिन की शिफ्ट की मांग की क्योंकि वह रात में अपनी नींद कंट्रोल नहीं कर पा रहा था।
View this post on Instagram
टिप दी तो मांग ली 5 स्टार रेटिंग
मिलिंद ने आगे लिखा कि मुझे खुशी है कि उसने मुझ पर भरोसा किया और इस बात का दुख हुआ कि खुद को इतनी मेहनत करनी पड़ी। हालांकि इस बात पर थोड़ी खुशी हुई कि उसने कितनी जल्दी तय कर लिया कि मैं नौकरी के लिए योग्य हूं। उसे ₹100 की टिप दी और बदले में उसने 5-स्टार रेटिंग भी मांग ली, उचित व्यापार, है ना?
मिलिंद ने इस कहानी को शेयर करने के पीछे का मकसद भी बताया है, उन्होंने लिखा कि जीवन अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव से भरा है। दयालु बनें, सहानुभूतिपूर्ण बनें और अपने ड्राइविंग स्किल को सुधारें। पता नहीं कब आपको इसकी जरूरत पड़ जाए।
यह भी पढ़ें : दुल्हन के घर नोट उड़ाने के लिए मंगाया हेलिकॉप्टर, कर्ज में डूबा दूल्हा! चौंका देगा वीडियो
सोशल मीडिया पर मिलिंग का यह पोस्ट वायरल हो गया है। इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 14 लाख लोग देख चुके हैं और करीब चार लाख लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं।