चमत्कार! ऊपर से निकल गई पूरी ट्रेन, वो उठ बैठा और... रेलवे कर्मचारी भी उसे देख रह गए दंग
Viral Video : एक कहावत है 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय'। ये कहावत कई बार सच साबित हो चुकी है। वहीं जब यमराज छुट्टी पर हों तो इंसान मौत को भी छूकर टक्क से वापस आ जाता है। उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। ट्रेन अपनी गति से मंजिल को बढ़ रही थी, तभी एक शख्स अचानक लोकोमोटिव के सामने आ गया। लोको पायलट ने जीआरपी को सूचना दी कि एक शख्स ट्रेन की चपेट में आ गया है। इसके बाद जब पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे तो हैरान रह गए।
मामला बुधवार देर रात बिजनौर शहर कोतवाली का है, यहां एक ट्रेन के लोको पायलट ने सूचना दी कि एक युवक ट्रेन से कट गया है। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो हैरान रह गई। दरअसल वह शख्स अभी भी ट्रेन की पटरी पर ही पड़ा हुआ लेकिन उसे कुछ भी नहीं हुआ था। पुलिस के जवानों ने उसे उठाया तो उसके शरीर में कहीं भी खरोंच तक के निशान नहीं थे।
पुलिस ने उसे उठने के लिए कहा तो वह लड़खड़ाने लगा, इससे अंदाजा लग गया कि ये नशे में है। पूछताछ में उसने बताया गया कि वह नेपाल का रहने वाला है और उसका नाम अमर बहादुर है। अमर बहादुर के ऊपर से पूरी ट्रेन निकल गई थी, उसे जिंदा और ठीक हालत में देखकर रेलवे पुलिस भी हैरान रह गई। इस शख्स का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
जब यमराज जी छुट्टी पर हों तो ऐसा होता है...
UP के जिला बिजनौर में एक शख्स नशे में रेल पटरी पर सो गया। ट्रेन ऊपर से गुजर गई। लोको पायलट ने पुलिस को सूचना भिजवाई कि एक व्यक्ति संभवत ट्रेन से कट गया है। पुलिस पहुंची तो वो नशे में सोता मिला। pic.twitter.com/43j6Bm0lW7
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 8, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के अंधेरे में शख्स की तलाशी लेते हुए रेलवे पुलिस के जवान इस जगह पहुंचे हैं, जहां घटना की सूचना मिली थी। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि पुलिस के जवान उससे पूछताछ कर रहे हैं और उठने के लिए कह रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिसवालों ने शख्स को अस्पताल में भर्ती करवाया है।
यह भी पढ़ें : हिंदू महिलाओं को मेहंदी लगाते मिला मुस्लिम तो बख्शेंगे नहीं, क्रांति सेना महिला मोर्चा का फरमान
एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि वाकई इस इंसान ने गजब की किस्मत पाई है, पूरी ट्रेन ऊपर से निकल गई और ये बच निकला। एक ने लिखा कि बेचारा लोको पायलट झूठा साबित हो गया। एक अन्य ने लिखा कि इसने तो हद कर दी, अब अगर इससे बोलेंगे कि ट्रेन तेरे ऊपर करके चली गई है तो यह मानेगा ही नहीं। एक सोषा मीडिया यूजर ने लिखा कि किस्मत हो तो ऐसी कि मौत भी आकर टक से निकल जाए।