चाइनीज युवती ने जिस अंदाज में गाया शाहरुख खान का गीत, वायरल वीडियो देख हो जाएंगी 'मोहब्बतें'
Viral Video : बॉलीवुड की फिल्मों का क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में है। भारतीय एक्टर्स के फैन पूरी दुनिया में हैं, भारतीय गानों को दुनिया के कोने-कोने में सुना जाता है। शाहरुख, आमिर, सलमान, अमिताभ बच्चन समेत तमाम ऐसे अभिनेता है, जिनके फैंस हर जगह मिल जाते हैं। इसी बीच एक चाइनीज लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जो शाहरुख खान की फिल्म ‘मोहब्बतें’ का गाना ‘आंखें खुली हों या हो बंद’ गाती दिख रही है।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लड़की सार्वजनिक जगह पर शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें का गाना गा रही है। बड़ी संख्या में लोग वहां खड़े होकर लड़की का गाना सुन रहे हैं और इसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं। लड़की ठीक से हिंदी के शब्दों को नहीं बोल पा रही है लेकिन ट्यूनिंग एकदम सही सुनाई दे रही है।
चाइनीज लड़की ने गाया हिंदी गाना
इस लड़की का एक और वीडियो है, जिसमें यह समझना ही मुश्किल हो रहा है कि ये हिंदी गाना गा रही है या कुछ और। हालांकि जब वह ‘आंखें खुली हों या हो बंद’ लाइन दोहराती है तो समझ में आ ही जाता है कि ये शाहरुख खान की फिल्म का एक प्रसिद्ध गाना है। लड़की का वीडियो तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।
एक चीनी युवती शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘मोहब्बतें’ का गाना ‘आंखें खुली हों या हो बंद’ गाती दिख रही है...
इस गाने को सुन आप भी युवती की मधुर आवाज में खो जाएंगे! pic.twitter.com/zadPA84p0l
— Dinesh Purohit (@Imdineshpurohit) August 18, 2024
वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स
एक ने लिखा कि ये ऐसी हिंदी बोल रही है, मुझे चाइनीज सुनाई दे रहा है। एक ने लिखा कि इसी से पता चलता कि शाहरुख खान पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं। एक ने लिखा कि लोग कहते हैं कि चीन वाले हमारे दुशमन हैं। एक अन्य ने लिखा कि भारत के लोगों की कायल पूरी दुनिया है लेकिन लोग इसकी इज्जत नहीं करते हैं। एक अन्य ने लिखा कि गाना ये गलत गा रही है लेकिन सुनकर मजा आ रहा है।
यह भी पढ़ें : पत्नी की नाक काटी, ताकि वो भाई को न बांध सके राखी, पति की करतूत ने पहुंचाया जेल
एक ने लिखा कि हिंदी ठीक से नहीं बोल पा रही है लेकिन गाना जबरदस्त गा रही है। एक अन्य ने लिखा कि मुझे नहीं लगता कि कलाकरों को दीवारों से बांधकर रखा जा सकता है। एक ने लिखा कि ये है हमारी हिंदी, चाइनीज लोग भी गाने को गा रहे हैं, भले ही उन्हें हिंदी ना आती हो।