whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Colombia : संसद में स्वास्थ्य पर हो रही थी चर्चा, सांसद की हरकत पर भड़क उठे लोग; देखें वीडियो

Colombian lawmaker Cathy Juvinao Viral Video : कोलंबिया की महिला सांसद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह संसद में सिगरेट पी रही हैं।
03:55 PM Dec 21, 2024 IST | Avinash Tiwari
colombia   संसद में स्वास्थ्य पर हो रही थी चर्चा  सांसद की हरकत पर भड़क उठे लोग  देखें वीडियो

Colombian lawmaker Cathy Juvinao Viral Video : संसद में गंभीर मामलों पर चर्चा होती है, जिसका सरोकार जनता से जुड़ा होता है। अगर संसद में स्वास्थ्य पर चर्चा हो रही हो और एक सांसद इसका ही मजाक उड़ा रहा हो तो गंभीरता पर सवाल उठता है। कोलंबिया की संसद का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला सांसद संसद के अंदर ई सिगरेट पीती दिखाई दे रही है।

Advertisement

कोलंबिया की सांसद कैथी जुविनाओ संसदीय बैठक के दौरान वेपिंग करती हुई पकड़ी गईं। महिला सांसद की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई। बोगोटा की प्रतिनिधि और ग्रीन अलायंस पार्टी की सदस्य जुविनाओ को देश के चैंबर ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में 17 दिसंबर को एक सत्र के दौरान वेप पेन का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया था। हैरानी वाली बात ये है कि जिस बैठक में महिला सांसद वेप पेन का इस्तेमाल कर रही थी, उसमें कोलंबिया की स्वास्थ्य नीतियों में बदलावों पर चर्चा हो रही थी।

संसद में पकड़ी गई महिला सांसद

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सांसद ने जैसे ही वेप पेन को मुंह में लगाया, कैमरे का फोकस उन पर ही गया। जैसे ही उन्हें इसका एहसास हुआ तो तुरंत उन्होंने डिवाइस और खुद को छुपाने की कोशिश की लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो पाईं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Advertisement

देखें वीडियो


वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग भड़क गए और सांसद की हरकत पर आक्रोश व्यक्त किया। सोशल मीडिया पर सांसद को लोगों ने जमकर ट्रोल किया और खिंचाई की है। इसके बाद जुविनाओ ने माफी मांगी और कहा है कि वह इस तरह का व्यवहार दोबारा कभी नहीं करेंगी। स्थानीय मीडिया के अनुसार, कोलंबिया में सरकारी इमारतों में धूम्रपान और वेपिंग प्रतिबंधित है, जिसमें संसदीय कक्ष भी शामिल हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें : मंदिर में गिरा Iphone तो पंडित का जवाब सुन युवक दंग, बोले- अब ये भगवान का हो गया

बता दें कि कुछ महीने पहले ही कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने देश में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट और वेपिंग उपकरणों की बिक्री पर अंकुश लगाने और बढ़ावा देने पर रोक लगाने वाले कानून पर हस्ताक्षर किए थे। इसी बीच महिला सांसद का वीडियो सामने आने के बाद अधिकतर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया तो कुछ लोगों ने गलती होने पर माफी मांगने की सराहना भी की है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो