whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पहले चॉकलेट सिरप और अब सांभर में मिला मरा हुआ चूहा, वायरल वीडियो ने मचाया बवाल

Viral Video: चाॅकलेट सिरप के बाद अब रेस्टोरेंट के सांभर में मरा हुआ चूहा मिला है। वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है। यह मामला अहमदाबाद के देवी डोसा पैलेस रेस्टोरेंट का है।
04:01 PM Jun 21, 2024 IST | News24 हिंदी
पहले चॉकलेट सिरप और अब सांभर में मिला मरा हुआ चूहा  वायरल वीडियो ने मचाया बवाल
लाल घेरे में मरा हुआ चूहा

Viral Video: अहमदाबाद के एक रेस्टोरेंट से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां सांभर में मरा हुआ चूहा पाया गया। अहमदाबाद निवासी अविनाश ने बताया कि उनके साथ यह घटना 20 जून को देवी डोसा पैलेस में घटी। फिलहाल, AMC ने रेस्टोरेंट को सील कर दिया है।

Advertisement

 20 जून को अविनाश अपनी पत्नी के साथ देवी डोसा पैलेस में खाना खाने गए थे। उन्होंने बताया, “आर्डर से पहले सांभर और चटनी मुझे सर्व की गई। सांभर खाते समय मुझे उसमें मरा हुआ चूहा दिखाई दिया।” इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

रेस्टोरेंट को AMC ने किया सील

रिपोर्ट के मुताबिक, अविनाश द्वारा इस मामले में कंप्लेन करने के बाद भी रेस्टोरेंट ने कोई एक्शन नहीं लिया। अविनाश ने इस मामले की सूचना अहमदाबाद मुनिसिपल कारपोरेशन (AMC) को भी दी थी, जिसके बाद AMC ने जांच के बाद रेस्टोरेंट को सील कर दिया। इसके साथ ही, रेस्टोरेंट के मालिक अलपेश केवड़िया को हाईजिन की कमी की वजह से नोटिस दिया गया है।

Advertisement

Advertisement

AMC के फूड सेफ्टी ऑफिसर की अपील

अहमदाबाद म्युनिसिपल कारपोरेशन के फूड सेफ्टी ऑफिसर भविन जोशी ने इस मामले को लेकर कहा, “मैं अहमदाबाद कॉरपोरेशन के बिजनेस ऑपरेटर से अपील करता हुं कि वे कस्टमर को सर्व किए गए खाने को लेकर सतर्क रहें। इस सतर्कता से ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता है।” 

यह भी पढ़ें: कुरान का अपमान किया तो थाने के सामने भीड़ ने जिंदा जलाया, डरावना वीडियो वायरल

चॉकलेट सिरप में मिला मरा हुआ चूहा

हाल ही में सामने आए एक केस में, चॉकलेट सिरप में मरा हुआ चूहा मिला। इसके वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया। वायरल पोस्ट पर कंपनी ने अफसोस जताया और माफी भी मांगी। आपको बता दें कि प्रामी नाम की यूजर ने चॉकलेट सिरप को ऑनलाइन ऑर्डर किया था।

इससे पहले, एक और केस सामने आया था, जिसमें आइसक्रीम के अंदर कटी हुई इंसान की उंगली पाई गई थी। पोस्ट वायरल होने के बाद, FSSAI ने कंपनी के खिलाफ एक्शन लिया। 

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो