'बीजेपी के विज्ञापन में दिखी लड़की निकली कांग्रेस की वोटर', सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो
BJP Election Advertisement Video: लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा हो चुकी है। सभी पार्टियां चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं। इसी बीच बीजेपी की तरफ से कई विज्ञापन वाले वीडियो जारी किए गए हैं। इस वीडियो में मोदी सरकार की उपब्धियों पर बात करते लोगों को दिखाया गया है। हालांकि इस विज्ञापन में दिखाई गई एक लड़की तो 'कांग्रेस की वोटर' निकली।
भाजपा के विज्ञापन में दिखी कांग्रेस वोटर!
भाजपा के विज्ञापन में दिखाया गया है कि रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध की वजह से कई छात्र जब फंस गए थे तो मोदी सरकार ने उन्हें वापस लाने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी। वीडियो में एक लड़की अपनी मां से कह रही है कि कैसी भी स्थिति हो मोदी जी हमें घर ले आएंगे।
वायरल वीडियो
हालांकि अब एक सोशल मीडिया यूजर ने दावा किया है कि मोदी सरकार की तारीफ कर रही ये लड़की 'कांग्रेस की वोटर' है। एक वीडियो में बीजेपी के विज्ञापन में दिखाई दे रही लड़की कांग्रेस का प्रचार करती दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि ये लड़की गुजरात कांग्रेस के विज्ञापन में नजर आ चुकी है।
देखें वीडियो
Kahani mai itna bada twist, ye to Congress voter nikali.. 😄😄 pic.twitter.com/N2qnANanBT
— Narundar (@NarundarM) March 18, 2024
वीडियो शेयर कर लिखा गया है कि कहानी में इतना बड़ा ट्विस्ट, ये तो कांग्रेस की वोटर निकली। एक अन्य ने लिखा कि बीजेपी ने MLA के साथ साथ पार्टी के एक्टर को भी नहीं छोड़ रहे हैं। एक ने लिखा कि इसका मतलब ये है कि कांग्रेस को अपने एक्टर को पकड़कर रिसोर्ट में बंद रखना पड़ेगा। एक अन्य ने लिखा कि इस लड़की ने गुजरात में कांग्रेस के लिए प्रचार किया था, पार्टी हार गई थी। अब बीजेपी का क्या होगा?
यह भी पढ़ें : कितने चरण में हुआ था पहला लोकसभा चुनाव? जानें ऐसे ही सवालों के जवाब
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये सब कलाकार हैं, इन्हें राजनीति में मत घसीटिये। एक ने लिखा कि बाताओ, लोग कितने फालतू बैठे हैं कि अब इस लड़की का बैकग्राउंड तक खोज कर ले आए। एक ने लिखा कि ये एक मराठी फिल्मों की फेमस कलाकार है, इसे राजनीति में ना घसीटें। वह तो अपना काम कर रही है।
वीडियो को @NarundarM नाम एक X अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं।