Video: RPF अफसर ने मां-बेटे को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होते ही गरमाई सियासत
Katni RPF Viral Video : मध्य प्रदेश के कटनी जीआरपी का बेहद चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला और नाबालिग बच्चे को पुलिसकर्मी मिलकर बुरी तरह पीट रहे हैं। सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया है। अब इस मामले की जांच की बात कही जा रही है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला अधिकारी कुर्सी पर बैठी हुई है, उसके बगल में जमीन पर एक महिला बैठी हुई है। इनके सामने ही एक नाबालिग बच्चे की पुलिसकर्मी डंडे से पिटाई कर रही है। जब नाबालिग बच्चे की पिटाई हो गई तो महिला अधिकारी बच्चे के सामने ही उसकी मां को पीटने लगी। वहां लगे सीसीटीवी में मारपीट की ये शर्मनाक घटना कैद हो गई।
कांग्रेस ने सरकार को घेरा!
अब जब यह वीडियो वायरल हो रहा है तो कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया। मध्य प्रदेश कांग्रेस की तरफ से वीडियो शेयर कर लिखा गया कि मुख्यमंत्री जी, क्या आप यह बताने का कष्ट करेंगे कि आखिर मप्र में हो क्या रहा है? आपकी पुलिस कानून व्यवस्था के नाम पर गुंडागर्दी कर जनता की जान लेने पर तुली है। कटनी जी आर पी थाना क्षेत्र अंतर्गत दलित परिवार के 15 साल के बच्चे और उसकी मां के साथ थाना प्रभारी और पुलिस स्टाफ की क्रूरता आत्मा को झंझोड़ कर रखने वाली घटना है! सवाल यह है कि इन लोगों में यह हिम्मत आई कहां से? क्या आपकी उदासीनता से? या आपने ऐसे कृत्य की छूट दे रखी है?
मध्य प्रदेश के कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्य प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है। रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं।
सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार।
pic.twitter.com/5e5wyuba4u— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 28, 2024
पूर्व सीएम का बयान
मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने X पर लिखा कि मध्य प्रदेश के कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्य प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है। रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं। सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार।
मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी, क्या आप यह बताने का कष्ट करेंगे कि आखिर मप्र में हो क्या रहा है? आपकी पुलिस कानून व्यवस्था के नाम पर गुंडागर्दी कर जनता की जान लेने पर तुली है।
कटनी जी आर पी थाना क्षेत्र अंतर्गत दलित परिवार के 15 साल के बच्चे और उसकी मां के साथ थाना प्रभारी और… pic.twitter.com/5Tb0bje2Lp
— MP Congress (@INCMP) August 28, 2024
वहीं कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने लिखा कि कटनी जीआरपी ने झर्रा टिकुरिया के 15 साल के बालक दीपराज, उसकी दादी कुसुम वंशकार को बेरहमी से पीटा! कानून/संविधान से बड़े पुलिस के छोटे-बड़े नुमाइंदों ने यह हरकत फिर एक दलित परिवार के साथ की है! भाजपा ने दलित उत्पीड़न को सबसे बड़ा हथियार बना लिया है! मध्य प्रदेश भाजपा सत्ता भी पिछड़े/आदिवासियों पर अत्याचार करने में कोई कसर बाकी नहीं रख रही है! राजनीतिक दुर्भावना का यह खेल बंद होना चाहिए!
— SP Railway Jabalpur (@sprailjabalpur) August 28, 2024
वहीं जीआरपी की तरफ से कहा गया कि घटना साल 2023 की है। वीडियो में शातिर अपराधी दीपक वंशकार के परिजन है। दीपक वंशकार पर 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस मामले की जांच उप पुलिस निरीक्षक रेल को दी गई है।