पटरी पर कुछ इस अंदाज में लेटा शख्स, देखते ही लोको पायलट ने रोक दी ट्रेन; क्या है पूरा मामला
Man Sleep on Railway Track : रेलवे ट्रैक पर लोगों को स्टंट करते तो अपने खूब देखा होगा। कुछ लोग रील बनाने के लिए स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर चले जाते हैं। कुछ ट्रेन की चपेट में आ जाते हैं तो वहीं कुछ लोगों पर पुलिस कर्रवाई करती है। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स कुछ इस अंदाज में रेल की पटरी पर लेटा था कि लोको पायलट ने देखते ही ट्रेन रोक दी और उतरकर उसके पास पहुंच गया।
बताया जा रहा है कि मामला प्रयागराज का है। यहां एक शख्स रेल पटरी पर छाता लेकर लेटा हुआ है। ऐसा लग रहा था जैसे वह नींद में है। इसी दौरान एक ट्रेन उसी पटरी पर आ गई। ट्रेन की स्पीड कम थी तो लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। हॉर्न बजाए जाने के बाद भी जब शख्स वहां से नहीं हटा तो लोको पायलट उतरकर उसके पास गए और उसे जगाया।
शख्स को हटाया फिर चली ट्रेन
28 सेकंड के वीडियो में लोको पायलट उस शख्स के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद क्या हुआ, इसकी जानकारी नहीं है। बताया गया है कि इंसान ठीक ठाक था, उसे वहां से हटा दिया गया। इसके बाद ट्रेन आगे गई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर तमाम लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं।
A person was sleeping on the railway track with an umbrella. Seeing this, the loco pilot stopped the train, Then he woke him up and removed him from the track. Then the train moved forward in Prayagraj UP
pic.twitter.com/OKzOpHJeih— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 25, 2024
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि देसी शराब का असर है, पटरी को ही तकिया बना लिया है। एक ने लिखा कि इसी बहाने लोको पायलट को एक रील बनवाने का भी मौका मिल गया। एक ने लिखा कि ऐसे ही कारण होते हैं, जिनकी वजह से ट्रेनें लेट होती हैं। इस पर कोई सोचता ही नहीं है। एक ने लिखा कि यह भी जांच की जानी चाहिए कि ये शख्स यहां क्यों सोया था? उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : ट्रेन में टिकट चेक कर रही ‘महिला TTE’ को देख यात्रियों ने बुलाई RPF
एक ने लिखा कि शायद वह सोते-सोते आत्महत्या करना चाहता है, आखिर कौन रेलवे ट्रैक पर सोता है? एक ने लिखा कि इन जैसों की वजह से ही ट्रेने लेट होती हैं और हम सरकार को कोसते हैं। एक अन्य ने लिखा कि अगर ये नशे में हैं तो इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।