खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

छी! कैमरे के सामने मक्‍खी ही चबा गई न्‍यूज एंकर, Viral Video आप भी पकड़ लेंगे माथा

News Anchor Viral Video : पहले मक्खी न्यूज एंकर की आंख की पलक पर बैठी, इसके बाद वह उड़कर सीधे मुंह में घुस गई। हालांकि एंकर ने ऐसे रिएक्ट किया, जैसे कुछ हुआ ही न हो। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
11:12 AM May 31, 2024 IST | Avinash Tiwari
Advertisement

News Anchor Viral Video :  न्यूज पढ़ते वक्त न्यूज एंकर को कई तरह की बातों का ध्यान रखना पड़ता है। सबसे बड़ी चीज होती है कि इस दौरान कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए। ऐसे कई मामले आ चुके हैं, जब न्यूज पढ़ते वक्त लाइव टीवी पर एंकर्स ने मुसीबतों का सामना किया लेकिन इस वक्त एक महिला एंकर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस एंकर को न्यूज पढ़ते वक्त एक मक्खी खूब परेशान कर रही थी। इसके बाद एंकर ने मक्खी को खा लिया।

Advertisement

वायरल वीडियो में बोस्टन 25 न्यूज की एंकर वैनेसा वेल्च को लाइव न्यूज पढ़ते देखा जा सकता है। इस दौरान उनकी आंख के पास एक मक्खी पहुंच गई। मक्खी पहले एंकर की आंखों पर बैठी रही और जिससे एंकर ने भगाने का भी प्रयास नहींकिया। इसके कुछ ही देर बाद मक्खी आंखों से उड़ी और सीधे एंकर की मुंह में घुस गई।

मक्खी आंखों की पलकों से उड़ने के बाद सीधे एंकर के मुंह में चली गई। इसके बावजूद एंकर ने तो एंकरिंग को रोका और ना किसी तरह की रुकावट होने दी। उन्होंने मक्खी को निगल लिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।


एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये तो काफी प्रोफेशन हैं,मक्खी मुंह में घुस गई लेकिन किसी तरह का कोई रिएक्शन या नहीं दिख रहा हैं। हर कोई शायद ऐसा नहीं कर पाएगा। एक अन्य ने लिखा कि मक्खियों को पास आते देखा कई लोग हाथ चला देते हैं, इस एंकर ने आंखों पर बैठने के बाद भी रिएक्ट नहीं किया बल्कि उसे निगल गई।

Advertisement

यह भी  पढ़ें : इंस्पेक्टर बन युवतियों का यौन शोषण करता था असलम, नाबालिग से शादी के दिन खुल गई पोल

एक ने लिखा कि आजकल कंपनी ऐसे ही ईमानदार लोगों की तलाश करती हैं जो जान पर खेलकर भी कंपनी के लिए काम करें और बेस्ट दें। एक अन्य ने लिखा कि इस वीडियो में महिला एंकर की अपने काम के प्रति समर्पण और ईमानदारी दिखाई दे रही है। एक अन्य ने लिखा कि महिला ने जिस तरह से स्थिति को कंट्रोल किया है, वह तारीफ के काबिल है लेकिन सवार उठता है कि उसने मक्खी निगलकर अपनी जान जोखिम में क्यों डाली, जब कंपनी खुद इस बात की परवाह नहीं कर रही है कि मक्खी वहां क्यों भटक रही हैं।

Advertisement
Tags :
Trending NewsViral Video
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement