whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पाकिस्तानी भी गजब है! जहाज से लटककर खिड़की साफ करता दिखा पायलट, खूब मजे ले रहे लोग

Pakistan Pilot Viral Video : विमान के विंडशील्ड को साफ करते पाकिस्तानी पायलट का वीडियो वायरल हो रहा है। इस पर लोग जमकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। वीडियो रिकॉर्ड कर रहे शख्स ने ऐसी बात कही है, जिसे सुनकर हंसी छूट जाएगी।
11:50 AM Sep 02, 2024 IST | Avinash Tiwari
पाकिस्तानी भी गजब है  जहाज से लटककर खिड़की साफ करता दिखा पायलट  खूब मजे ले रहे लोग

Pakistan Pilot Viral Video : पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जहां के लोगों की हरकतें देखने के बाद हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है। इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग खूब मजे ले रहे हैं। वीडियो एयरपोर्ट का है, इसमें एक विमान दिखाई दे रहा है और पायलट कॉकपिट के विंडो को खोलकर कांच साफ करता दिखाई दे रहा है।

Advertisement

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पाकिस्तान का विमान एयरपोर्ट पर खड़ा है। इस दौरान पायलट कॉकपिट के सामने लगे शीशे को साफ करता दिखाई दे रहा है। किसी यात्री ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इसे शेयर कर दिया। वीडियो रिकॉर्ड कर रहा शख्स कह रहा है कि ये देखो पाकिस्तान की जहाज का पायलट हैं, जो शीशे पर कपड़ा मार रहा है।

पाकिस्तान का वीडियो वायरल 

इतना ही नहीं, शख्स ने यह भी कहा कि काश ये मेरी गाड़ी पर भी ऐसे ही कपड़े मार देता। इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा हुआ है कि पाकिस्तान में पायलट शीशे पर कपड़ा मार रहे। ये पहले रोडवेज में थे क्या? यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर तमाम लोगों के कमेंट्स आ रहे है।

Advertisement

देखें वीडियो


एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये हवाई जहाज का पायलट है या ट्रक का ड्राइवर? एक अन्य ने लिखा कि इस पायलट को शायद साफ-सफाई कुछ ज्यादा ही पसंद है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये मजाक की बात नहीं है, वह अपनी ड्यूटी कर रहा है। एक अन्य ने लिखा कि पाकिस्तान के लोग कुछ अच्छा करते है तो भी मजाक के पात्र बन जाते हैं।

यह भी पढ़ें : वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के आगे राजधानी भी फेल! तस्वीरें-वीडियो देख कर लेंगे घूमने की तैयारी

Advertisement

एक अन्य ने लिखा कि ये कोई हंसने की बात नहीं है, ये पायलट की बेसिक ड्यूटी होती है। एक अन्य ने लिखा कि टेकऑफ से पहले पायलट का ये काम होता है कि विंडशील्ड को अच्छे से साफ करे। ये पायलट अपना काम कर रहा है लेकिन लोग इसका मजाक बना रहे हैं, ये ठीक नहीं हैं। एक अन्य ने लिखा कि मजाक अपनी जगह है लेकिन ये अपना काम ईमानदारी से कर रहा है।

बता दें कि इस तरह विंडशील्ड को साफ करते कई पायलट दिख चुके हैं। पाकिस्तान के पायलट जिस तरह विंडशील्ड की सफाई कर रहा है, वह बहुत साधारण सी बात है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो