whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

किस वीडियो को एडिट कर बनाया पीएम मोदी और ममता बनर्जी का 'डीपफेक'? देखिए ओरिजिनल वीडियो

PM Narendra Modi and CM Mamata Banerjee Memes : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम ममता बनर्जी का एक एडिटेड वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जानते हैं कि ओरिजिनल वीडियो किसका है?
08:16 PM May 07, 2024 IST | Avinash Tiwari
किस वीडियो को एडिट कर बनाया पीएम मोदी और ममता बनर्जी का  डीपफेक   देखिए ओरिजिनल वीडियो

PM Narendra Modi and CM Mamata Banerjee Memes : लोकसभा चुनाव में कई नेताओं पर मीम्स बन रहे हैं तो कुछ पर कार्टून बनाए जा रहे हैं। हाल ही में दो नेताओं पर एक जैसे मीम बने और दोनों के रिएक्शन अलग-अलग देखने को मिले। दरअसल पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का डांस करते हुए एक मीम बनाया गया और उसी तरह का मीम पीएम मोदी का भी बनाया गया। ममता बनर्जी पर बने मीम पर जहां कोलकाता पुलिस ने कार्रवाई की बात कही तो पीएम मोदी ने कहा कि मुझे इस तरह के वीडियो देखकर खुशी होती है। क्या आप जानते हैं कि जिस वीडियो को एडिट कर पीएम मोदी और ममता बनर्जी का मीम बनाया गया, वो असल में किसका है?

जिस वीडियो को एडिट कर पीएम मोदी और ममता बनर्जी को डांस करते दिखाया गया गया है, उसमें दोनों एक कंसर्ट के स्टेज पर एंट्री लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। सामने हजारों की भीड़ है और अलग-अलग वीडियो मे डांस दोनों कर रहे हैं। चंद सेकंड के इस वीडियो को एडिट कर कई नेताओं का 'डीपफेक' वीडियो बनाया गया है।

ये है असली वीडियो

पीएम मोदी और ममता बनर्जी को जिस एडिटेड वीडियो में दिखाया गया, असल में वह एक अमेरिकी रैपर का है। रैपर का नाम माइल्स पार्क्स मैक्कलम है, जिन्हें लिल याची (Lil Yachty) के नाम से जाना जाता है। Youtube पर उनके इस वीडियो को करोड़ों लोगों ने देखा है। इस वीडियो में वह एक लाइव कंसर्ट में स्टेज पर एंट्री लेते दिखाई दे रहे हैं। लिल याची साल 2015 में तब प्रसिद्ध हुए, जब उनका "वन नाइट" गाना हिट हो गया। इस गाने को Youtube पर 13करोड़ से अधिक लोगों ने देखा है।


मीम देखकर क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मीम पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा, "सभी की तरह खुद को डांस करते हुए देखकर मुझे भी मजा आया। चुनावी मौसम में ऐसी क्रिएटिविटी वाकई मजेदार है।" दरअसल पीएम मोदी ने इस वीडियो को बनाने वालों की तारीफ की है।

यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी का डांस करते ‘डीपफेक’ वीडियो वायरल, देखते ही पुलिस ने लिया एक्शन

पश्चिम बंगाल पुलिस ने नोटिस किया जारी

वहीं ममता बनर्जी पर यही मीम बनाए जाने पर कोलकाता की साइबर ब्रांच ने वीडियो हटाने या कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा है। कोलकाता पुलिस की तरफ से कहा गया कि अगर इस वीडियो को नहीं हटाया गया तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। अब सोशल मीडिया पर यह एक मुद्दा बन गया है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो