सूर्य ग्रहण के दौरान आसमान में दिखी रहस्यमयी चीज, नजारा देख हैरान रह गए लोग
UFO seen during solar eclipse : साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण रात 09.12 बजे शुरू हुआ था और रात 02.22 खत्म हुआ.कुल पांच घंटे 10 मिनट तक सूर्य ग्रहण था। अमेरिका समेत कई जगहों पर सूर्य ग्रहण साफ साफ देखने को मिला। NASA की तरफ से इस सूर्य ग्रहण का लाइव प्रसारण भी किया गया। हालांकि सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ लोगों को अजीब नजारा देखने को मिला है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
सूर्य ग्रहण के दौरान दिखा UFO!
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सूर्य ग्रहण के दौरान UFO देखने को मिला। वीडियो के अनुसार, टेक्सास के आर्लिंगटन में सूर्य ग्रहण के दौरान रहस्यमय यूएफओ देखा गया। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में एक अज्ञात चीज आसमान में इधर-उधर उड़ती और फिर बादलों के बीच गायब होती दिख रही है। वीडियो रिकॉर्ड करने वाले लोग भी नजारा देखकर हैरान रह गए कि आखिरकार ये क्या चीज है? इस वीडियो की पुष्टि हम नहीं कर रहे हैं। अमेरिका की तरफ से भी UFO के दावे को खारिज किया जाता रहा है।
देखिए वीडियो
Unbelievable 👽 UFO 🛸 sighting during the eclipse🌑 in Texas. Forget NASA shades, this was out of this world🌎#SolarEclipse2024 #SolarEclipsepic.twitter.com/xFyDlfPgYL
— Mansoor Ahmed (@paindoo_jatt) April 9, 2024
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को 4.7 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि हो सकता है कि ये किसी जहाज की परछाई हो। एक अन्य ने लिखा कि कहीं किसी ने वीडियो एडिट कर लोगों को भ्रमित करने के लिए तो नहीं बनवाया है!
यह भी पढ़ें : समोसे में मिले कंडोम, तंबाकू और पत्थर, सामने आई कैंटीन मालिक की सच्चाई
बता दें कि साल का पहला सूर्य ग्रहण खत्म हो चुका है। अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको में सूर्य ग्रहण दिखाई दिया था। आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं। हालांकि भारत में ये ग्रहण नहीं दिखा लेकिन ऑनलाइन इस खगोलीय घटना को लाखों लोगों ने देखा।
#WATCH | Total Solar Eclipse seen across North America. #TotalSolarEclipse2024
(Source: NASA) pic.twitter.com/gxFH4M1w0E
— ANI (@ANI) April 8, 2024
Ever seen a total solar #eclipse from space?
Here is our astronauts' view from the @Space_Station pic.twitter.com/2VrZ3Y1Fqz
— NASA (@NASA) April 8, 2024