Video : बच्चे के लिए भगवान बना शख्स! गले में अटका चिकन का टुकड़ा तो ऐसे बचा ली जान
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स एक बच्चे की जान बचाता दिखाई दे रहा है। वीडियो उस वक्त का है जब बच्चे की मां मदद मांगने के लिए पड़ोसी के दरवाजे पर पहुंची। इसके बाद शख्स ने महज कुछ ही सेकंड में बच्चे को ठीक कर दिया। अब इस शख्स का वीडियो देखने के बाद लोग इसे रियल हीरो बता रहे हैं।
मामला अमेरिका के इलिनोइस राज्य का है। एक छोटा बच्चा कॉर्नेलिया डी लांगे सिंड्रोम नाम की दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है, जिसकी वजह से उसे खाना खाने में परेशानी होती है। अक्सर वह अपना खाना फीडिंग ट्यूब की मदद से खाता है। एक दिन उसके गले में चिकन की हड्डी फंसी गई, जिसकी वजह से वह सांस भी नहीं ले पा रहा था।
ऐसे में महिला परेशान हो गई, हॉस्पिटल तक जाने का वक्त नहीं था क्योंकि अधिक वक्त तक ऐसा रहने पर बच्चे की जान भी जा सकती थी। मदद के लिए वह पड़ोसी के घर पहुंची। पड़ोसी शख्स ने आराम से बच्चे को उल्टा करके पकड़ा और पीठ पर मारने लगा। कुछ ही सेकंड में चिकन का टुकड़ा बाहर आ गया।
मैं दिल से माफ़ी मांगता हूँ🙏🏻
मेरा मकसद दिवाली की खुशियों को कम करना नहीं था…
दिवाली हमारे लिए खुशियों और रौशनी का पर्व है, और इसे सबके लिए खूबसूरत बनाना ही हमारा असली त्योहार है। आप सबको ढेर सारी शुभकामनाएँ और प्यार, चलिए मिलकर इस दिवाली को खास बनाते हैं 🪔🙏🏻 pic.twitter.com/OQPgSDyWTP— Rajpal Naurang Yadav (@rajpalofficial) October 31, 2024
इसके बाद बच्चे की मां की जान में जान आई और उसने राहत की सांस ली। यह सब घर के बाहर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो रहा था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया और खबर लिखे जाने तक 43 लाख लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद लोग शख्स को 'हीरो' बताकर जमकर तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : दीदी इतनी नौटंकी कैसे कर लेती हैं? मेट्रो में ‘सनम’ खोजती लड़की का वीडियो वायरल, भड़के लोग
सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स
एक ने लिखा कि जो कोई भी वीडियो देख रहा है, उसके लिए यह महत्वपूर्ण है कि जब इस तरह की स्थिति हो तो उसकी पीठ के ऊपरी हिस्से पर जोरदार वार किया जाए। हल्के थपकी से बहुत कुछ नहीं होगा। एक ने लिखा कि शख्स ने बच्चे की जान बचा ली ये बड़ी बात है। एक अन्य ने लिखा कि शख्स ने तेज मुक्के मारे या धीरे ये मसला नहीं है, बच्चे की जान बच गई ये महत्वपूर्ण है।