whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sir' नहीं बोलने पर रिजेक्ट किया फ्रेशर का LinkedIn मैसेज, तेजी से वायरल हुआ पोस्ट

Viral X post : सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें एक सीनियर ने बताया कि उसे अपने जूनियर का एक मैसेज अच्छा नहीं लगा, क्योंकि जूनियर ने उन्हें सर कह कर संबोधित नहीं किया ।
06:33 PM Dec 19, 2024 IST | Ankita Pandey
sir  नहीं बोलने पर रिजेक्ट किया फ्रेशर का linkedin मैसेज  तेजी से वायरल हुआ पोस्ट

Viral Post: नौकरी की तलाश करने वाले ज्यादा लोग  लिंक्डइन पर रिक्रूटर्स, हायरिंग मैनेजर्स से कनेक्ट होते हैं । वे अपने लिए मनचाही इंडस्ट्री में नौकरी खोजने के लिए प्रोफेशनल्स से जुड़ने के लिए लिंक्डइन मैसेज का भी इस्तेमाल करते हैं।  ऐसे में फ्रेशर्स के लिए ये प्लेटफॉर्म इसलिए भी मददगार होता है, क्योंकि वे अपने कॉलेज या यूनिवर्सिटी के सीनियर से कनेक्ट हो पाते हैं, जो फिलहाल इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। इससे उनको  नौकरी खोजने में मदद और सही गाइडेंस भी मिलती है। मगर क्या आपने कभी सोचा है कि आपके किसी सीनियर ने आपको बस इसलिए नहीं पसंद किया क्योंकि आपने उनको सर या मैडम कहकर नहीं संबोधित किया? ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया कि उसके जुनियर ने इसे नाम से बुलाया , जो उसे पसंद नहीं आया। ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Advertisement

एक्स पर वायरल हुआ वीडियो

साकेत नाम के एक एक्स यूजर ने एक पोस्ट के जरिए यह घटना शेयर की और बताया कि लिंक्डइन पर उनके एक जुनियर ने उनको मैसेज किया। उन्होंने कहा कि एक युवा फ्रेशर ने उन्हें संदेश भेजकर बताया कि वे दोनों एक ही संस्थान से ग्रेजुएट हैं।हालांकि, लेखक ने कहा कि जब उन्होंने उन्हें उनके नाम से संबोधित किया और "सर" का उपयोग नहीं किया तो उनको यह अच्छा नही लगा।

साकेत ने अपने पोस्ट में लिखा कि भले आप मुझे पुराने जमाने का कहे, लेकिन जब मैंने अपने कॉलेज से 2025 पास आउट एक युवा से कनेक्ट किया, तो उसने लिंक्डइन पर संदेश भेजा। उसका पहला मैसेज इस तरह शुरू हुआ - हाय साकेत, हम एक ही कॉलेज से हैं... और उसने मुझे वहीं खो दिया। बेटा, तुम 2025 पास आउट हो और 1994 पास आउट को पहले नाम से संबोधित करते हो। मैं अभी भी 1993 और उससे पहले पास आउट को 'सर' कहकर संबोधित करता हूं। यह अमेरिकी संस्कृति है। यहां हम आपके लिए पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement

लोगों ने दिया रिएक्शन

इस पोस्ट पर 11 लाख से ज्यादा व्यूज हैं। इस पोस्ट पर बहुत से कमेंट आए हैं। एक यूजर ने कहा कि कॉलेज और एक ही कम्युनिटी के लोग - अगर वे हमसे बड़े हैं तो हम आमतौर पर हमेशा सम्मान (सर / भाई / दादा / अन्ना / )के साथ अभिवादन करते हैं। वहीं एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि आज नई जनरेशन से पंगा ले लिया बंधु। इसपर साकेत ने रिप्लाई किया और कहा, 'नहीं आज BOT अकाउंट को लगा है कि ये हैपनिंग पोस्ट है। एक यूजर ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि तो क्या उसे आपके इगो को संतुष्ट करने के लिए आपको सर कहना चाहिए था?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो