मुस्लिम परिवार के शादी कार्ड पर भगवान गणेश! वायरल तस्वीर को देख चौंके सभी
Amethi News : उत्तर प्रदेश के अमेठी के एक मुस्लिम परिवार की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शादी का कार्ड देखने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं तो कुछ इसे असली भाईचारा कह रहे हैं। सायमा बानो और इरफान की शादी 8 नवंबर को थी। शादी से पहले ही ये कार्ड खूब वायरल हो गया और अब इसकी खूब चर्चा हो रही है।
क्या खास है इस कार्ड में?
अक्सर देखा गया है कि किसी भी शुभ काम में हिंदू परिवार के लोग सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा करते हैं। इसी तरह शादी के कार्ड पर भी भगवान गणेश की फोटो होती है। अब जो मुस्लिम परिवार के शादी का कार्ड वायरल हो रहा है, उसमें भी भगवान गणेश की फोटो छपी हुई है।
मुस्लिम परिवार के शादी के कार्ड पर भगवान गणेश और हिंदू देवी देवताओं की फोटो देखकर लोग हैरान हैं। यह कार्ड सोशल मीडिया के लगभग सभी प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है। इस कार्ड पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
काश की सभी मुस्लिम इतने अच्छे होते?
ऐसे मुसलमानों के लिए मेरे दिल में हमेशा से इज्जत रहा है और आगे भी रहेगा
यह मोहम्मद सब्बीर हैं
उत्तर प्रदेश के अमेठी के रहने वालें हैंइन्होंने अपनी बेटी सायमा बानो के शादी कार्ड में प्रभु श्री कृष्ण और प्रथम पूज्य गणेश जी का तस्वीर छपवाकर एक… pic.twitter.com/VUECicCJGj
— Chandan Sharma (@ChandanSharmaG) November 5, 2024
सोशल मीडिया पर आ रहे कमेंट्स
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि अमेठी में एकता की मिसाल। मुस्लिम परिवार ने बेटी की शादी का कार्ड हिंदू रीति-रिवाज से छपवाया। कार्ड में गणेश जी और राधा-कृष्णा की तस्वीर। परिवार का संदेश: "सभी वर्गों से प्यार,सभी सच्चे भारत वासी हैं।" एक अन्य ने लिखा कि ऐसे लोगों के प्रति मेरा हमेशा सम्मान रहता है। इस भाई ने मेरा दिल लूट लिया है।
यह भी पढ़ें : क्रिकेट खेलते-खेलते शख्स की मौत का वीडियो वायरल, पिच पर अचानक गिरा तो सन्न रह गए खिलाड़ी
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि यदि कोई बढ़िया कार्य करता है तो हमारा दायित्व बनता है कि हम उसकी सराहना करें। एक अन्य ने लिखा कि ऐसा ही कार्य हिंदुओं को भी करना चाहिए ताकि दोनों धर्म में सौहार्द बना रहे। एक ने लिखा कि कहीं ऐसा ना हो जाये कि इस बेचारे के खिलाफ कोई फतवा जारी हो जाए।