Viral Video: दुल्हन को वरमाला पहनाने जा रहा था दूल्हा, तभी कंट्रोल से बाहर हो गया ड्रोन; देखिए आगे क्या हुआ!
Drone Crash In Wedding: शादी ब्याह में अब नई नई तकनीक का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। कहीं शादी के स्टेज में तकनीक का उपयोग होता है तो कहीं जयमाल के दौरान ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जयमाल के दौरान जब एक ड्रोन स्टेज के करीब पहुंचा तो हादसा हो गया है।
दूल्हे के ऊपर गिरा ड्रोन!
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन जयमाल के लिए खड़े हैं। इसी बीच उनके ऊपर एक ड्रोन वरमाला लेकर पहुंचा, दूल्हा ड्रोन में टंगे वरमाला को उतारने की कोशिश करने लगा तभी हादसा हो गया।
ड्रोन हो गया क्रैश!
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब दूल्हा ड्रोन से वरमाला उतारने की कोशिश करने लगा तो ड्रोन का पंख स्टेज पर लगे फूलों से टकरा गया और ड्रोन क्रैश हो गया। जब ड्रोन क्रैश हुआ तो वह दूल्हे के पास में ही गिरा। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
देखिए वीडियो
आजकल शादी बियाह में यह सब नौटंकी एक अलग ही लेवल पर चल रहा हैं 😱🫡 pic.twitter.com/z9nK0RAe2O
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) March 13, 2024
अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वीडियो शेयर कर एक X अकाउंट से लिखा गया कि आजकल शादी ब्याह में यह सब नौटंकी एक अलग ही लेवल पर चल रही है।
एक अन्य ने लिखा कि हां यार, शादी ब्याह के मामले में लोग कुछ भी करने को तैयार हैं। एक ने लिखा कि बचपन में जिन्होंने रिमोट वाली गाड़ी ठीक से न चलाई हो, वो भी आज कल हाथ में ड्रोन लिए घूम रहे हैं। एक ने लिखा कि ये तो अपशगुन माना जाना चाहिए। एक ने लिखा कि इस तरह बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, ऐसी चीजों को शादी से दूर रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन का गाना और बॉबी देओल का स्टेप, दादी ने लगाए बोतल के साथ ठुमके; वीडियो वायरल
एक ने लिखा कि थोड़ी से गलती हो जाती तो स्टेज पर ही दूल्हा और दुल्हन घायल हो सकते थे। एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि तकनीक के जितने फायदे हैं उतने नुकसान भी हैं। ऐसे समारोह में इस तरह की चीजों से बचकर रहना चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि कोई बड़ी घटना हो जाती तो जिम्मेदार कौन होता।
वीडियो को @ChapraZila नाम के X अकाउंट से शेयर किया गया है, वीडियो को 50 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं।