whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

अब नहीं करेंगे धोनी-कोहली और रोनाल्डो जैसा हेयरकट! इस राज्य की बार्बर एसोसिएशन ने लिया बड़ा फैसला

Unusual Student Hairstyles Spark Issue in School: स्कूल प्रशासन ने बार्बर एसोसिएशन से उनके पास आने वाले बच्चों के अजीबोगरीब दिखने वाले हेयरकट न करने का आग्रह किया है।
04:45 PM Nov 11, 2024 IST | Amit Kasana
अब नहीं करेंगे धोनी कोहली और रोनाल्डो जैसा हेयरकट  इस राज्य की बार्बर एसोसिएशन ने लिया बड़ा फैसला
प्रतिकात्मक फोटो, क्रेडिट गूगल

Unusual Student Hairstyles Spark Issue in School: क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी जैसे फुटबॉलर हों या महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे क्रिकेटर खासकर स्कूली बच्चों में इनके जैसा हेयरकट करवाने का क्रेज रहता है। लेकिन पश्चिम बंगाल के एक स्कूल में पहले सीनियर और अब जूनियर बच्चों ने इन सेलिब्रिटी जैसे बाल कटवाने का इतना खुमार चढ़ा कि स्कूल प्रशासन को कुछ सख्त कदम उठाने पड़े हैं।

Advertisement

दरअसल, ये पूरा मामला पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के एक स्कूल का है। यहां स्कूल के बच्चे अजीबोगरीब हेयरकट करवाकर स्कूल आने लगे थे। देखते ही देखते खुद को अलग दिखाने के लिए अनोखा हेयरकट करवाने की बच्चों में होड़ सी लग गई। स्कूल प्रशासन ने इसे रोकने के लिए पहले स्कूल में अनाउंसमेंट की। फिर नोटिस जारी कर बच्चों को ऐसा न करने की हिदायत दी।

ये भी पढ़ें: एक ही दिन में 6 कॉस्मेटिक सर्जरी, मर गई महिला; परिवार ने मांग लिया डेढ़ करोड़ का मुआवजा

Advertisement

Advertisement

बार्बर एसोसिएशन के साथ बैठक कर ये की अपील 

बावजूद इसके बच्चे नहीं मानें। इस पर प्रिंसिपल ने अभिभावकों के साथ कई बैठकें की। फिर भी बच्चे नहीं मानें तो स्कूल ने इस बारे में स्थानीय पुलिस से संपर्क किया। पुलिस को साथ लेकर स्कूल प्रशासन ने हाल ही में जिले के बार्बर एसोसिएशन के साथ इस मुद्दे पर बैठक की है। बार्बर एसोसिएशन से स्कूली बच्चों के सिंपल हेयरकट करने की अपील की गई है।  बच्चों को भी स्कूल आने पर सिंपल हेयर कट करवाने का निर्देश दिया है।

अभिभावक के साथ आने पर भी बच्चे को नहीं मिलेगा सेलिब्रिटी लुक 

स्कूल प्रशासन ने बार्बर एसोसिएशन से उनके पास आने वाले बच्चों के अजीबोगरीब दिखने वाले हेयरकट न करने का आग्रह किया है। बार्बर एसोसिशन भी इस पर तैयार हो गए हैं, चाहे बच्चा अभिभावक के साथ हो पुरुलिया जिले के किसी सैलून में अब स्कूली बच्चों के बेहद सिंपल बाल ही काटे जाएंगे।

ये भी पढ़ें: OMG! फेमस ब्रांड के बिस्किट में निकला कीड़ा, पैकेट खोलते ही चीख पड़ीं लड़कियां

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो