'2043 तक पूरी तरह आ जाएगा मुस्लिम शासन', ऐसी भविष्यवाणी करने वाले Baba Vanga कौन?
Who was Baba Vanga: अक्सर सोशल मीडिया और इंटरनेट पर बाबा वेंगा की बताई भविष्यवाणी वायरल होती हैं। इन दिनों बाबा वेंगा की मुस्लिम शासन आने की प्रेडिक्शन जमकर चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, बाबा वेंगा के मुताबिक साल 2043 तक यूरोप में मुस्लिम शासन होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि 2025 तक दुनिया का अंत शुरू हो जाएगा, इस दौरान यूरोप में एक बड़ा संघर्ष छिड़ जाएगा। वहीं, बाबा वेंगा ने एक और भविष्यवाणी की थी कि 2076 तक पूरी दुनिया में कम्युनिस्ट शासन की वापसी होगी।
कौन थे Baba Vanga?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाबा वेंगा एक महिला थीं, उनका जन्म 31 जनवरी 1911 को हुआ था। उनका नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा था। बचपन में एक हादसे के कारण उनकी दोनों आंखों की रोशनी चली गई थी। उनका बचपन बुल्गारिया के बेलासिका पहाड़ों के रूपाइट क्षेत्र में बीता था, उनकी मौत 11 अगस्त 1996 को हुई थी। उनका दावा था कि आंखों की रोशनी जाने के बाद उनके अन्य सेंस काफी डेवलप हो गई थीं।
ये भी पढ़ें: कनाडा में मंदिरों पर हमले को लेकर भारतीय दूतावास ने जताई नाराजगी, बताया कैसे की लोगों की मदद?
Le Profezie di Nostradamus e Baba Vanga per il 2025 - https://t.co/yjHbEzj4Y9
Nostradamus e Baba Vanga e le loro Previsioni per il 2025
Le figure di Nostradamus e Baba Vanga sono sempre state oggetto di discussione e curiosità, ma quando entrambi i profeti fanno la ste...— Notiziein (@NotizieIN) November 4, 2024
पिता सेना में थे, रिश्तेदारों के घर पर रहती थीं वेंगा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्तन कैंसर के कारण बाबा वेंगा की मौत हुई थी। जानकारी के अनुसार वेंगा के पिता प्रथम विश्व युद्ध में शामिल हुए थे, सेना में होने के चलते उनके पिता अक्सर घर से बाहर रहते थे और वह जब छोटी थी तो उनकी मां की मौत हो गई थी। इसके कारण वेंगा अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों के घर पर ही रहती थीं। बाबा वेंगा की द्वितीय विश्व युद्ध, चेरनोबिल आपदा और स्टालिन की मौत जैसे कुछ बड़ी भविष्यवाणियां हैं, जो सच हुई हैं। इसके अलावा उन्होंने बोरिस तृतीय की मौत की तारीख, रूसी राजकुमारी डायना की मौत और सुनामी के बारे में भी पहले की बता दिया था। यही वजह है कि दुनियाभर के लोग उनकी भविष्यवाणियों पर आज भी यकीन करते हैं।
ये भी पढ़ें: कनाडा में मंदिरों पर हमले को लेकर भारतीय दूतावास ने जताई नाराजगी, बताया कैसे की लोगों की मदद?