whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

इंटरनेट पर रातों रात स्टार बनीं Sofia कौन? जिनके डांस मूव से मची सनसनी

Trending News: सोशल मीडिया पर सोफिया का डांस मूव इतना ट्रेंड कर रहा है कि सनसनी फैल गई है। हर कोई इस डांस मूव को देखकर इंप्रेस हो रहा है और थिरक रहा है।
10:13 AM Dec 11, 2024 IST | Hema Sharma
इंटरनेट पर रातों रात स्टार बनीं sofia कौन  जिनके डांस मूव से मची सनसनी

Trending News: Tik Tok पर सोफिया रिची के डांस मूव ने सनसनी मचा दी है। एक सिंपल से डांस मूव का ऐसा ड्रेंड बन गया है कि हर कोई उसकी ओर आकर्षित हो रहा है। ये गाना सोफिया डांस के नाम से ट्रेंड कर रहा जो उस समय नजर में आया जब सोफिया रिची (Sofia Richie) के लोला यंग के गाने मेसी पर डांस करने के वीडियो वायरल हुए। सॉन्ग में उनके डांस की सिंपलिसिटी और मूव्स ने  TikTok यूजर्स को काफी इंप्रेस किया है। हालांकि ऐसा नहीं है कि सभी इस डांस की प्रशंसा कर रहे हैं कुछ ऐसे भी हैं जो आलोचना कर रहे हैं। ऐसे में ये डांस मूव सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो गया है।

Advertisement

कब और क्यों सोफिया डांस हुआ वायरल 

अब ये जान लेते हैं कि सोशल मीडिया पर सोफिया डांस कब वायरल हुआ। बता दें कि सोफिया डांस के वायरल होने का सिलसिला 28 नवंबर को शुरू हुआ। ये क्यों वायरल हुआ इस बात का जवाब ये है कि टिक-टॉकर जेक शेन ने सोफिया रिची का 14 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया। इस गाने में वो मेसी की धुन पर डांस कर रही थीं। ये डांस मूव बहुत ही सिंपल और क्यूट था जो मिनटों में वायरल हो गया। इसे 19 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया और 1.5 मिलियन लाइक भी मिले।

यह भी पढ़ें: Gautam Adani की होने वाली बहू कौन? 

Advertisement

TikTok पर मिल रही वाहवाही

इस गाने को TikTok पर इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है कि हर कोई उसे देख रहा है। इस गाने को हजारों बार नहीं बल्कि लाखों बार देखा जा चुका है। लोग इस डांस क्लिप की काफी तारीफ कर रहे हैं यही वजह है कि ये इतना ज्यादा ट्रेंड कर रहा है।

Advertisement

सोफिया डांस हिट ट्रेंड में शामिल

ये भी जान लें कि सोफिया डांस को इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है कि वो टिक-टॉक के हिट ट्रेंड्स में शामिल हो गया है। इस डांस की खासियत ये है कि ये बहुत ही कोरियोग्राफर रूटीन से लेकर सरल, और अच्छे डांस मूव्स वाला है। बात टिक-टॉक पर सोफिया डांस के इफेक्ट की करें तो दिसंबर में तो इस मूव ने Tiktok के  For You पेज पर अपना कब्जा ही कर लिया है। ये गाना वायरल ट्रेंड में शामिल जो हो गया है। रिची की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग तो आपको पता ही है कि वो धांसू है।

यह भी पढ़ें: मोबाइल ने महिला को बनाया लखपति, कॉम्पिटिशन भी ऐसा, जिसमें हर कदम पर पैसा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो