होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

कान का मैल बेचकर हर दिन 9000 रुपये कमा रही महिला, लोग खुशी-खुशी दे रहे पैसे

एक महिला ने बताया कि वे अपने काम का मैल बेचकर रोज 9000 रुपये कमा लेती हैं। सबसे मजेदार बात ये है कि ये महिला का साइड बिजनेस है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
07:22 PM Nov 22, 2024 IST | Ankita Pandey
earbuds
Advertisement

Unique Side Income Idea: लोगों एक्स्ट्रा इनकम के लिए अलग-अलग तरीके के काम करते है और कई बार नए-नए तरीकों की तलाश भी करते हैं, जिससे वे कुछ एक्स्ट्रा इनकम हासिल कर सकें। मगर क्या आपने कभी सोचा है कि कोई कान की मैल ( Earwax) बेचकर पैसे कमा सकता है। जी हां ये कोई मजाक नहीं है। एक महिला ने बताया है कि वे अपने ईयर वैक्स बेचकर पैसे कमा रही है। ये महिला एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Advertisement

ईयर वैक्स बेचकर कमाती हैं पैसे

इस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर का लतीशा जोन्स है, जिन्होंने एक ऐसा काम ढूंढ निकाला है जिसे ज्यादातर लोग पसंद नहीं करेंगे। वैसे ये काम सुनने में ही काफी घिनौना लगता है। डेली स्टार की रिपोर्ट की एक रिपोर्ट में बताया गया कि लतीशा एक टिक-टॉकर हैं, जो  ईयर वैक्स को बेचकर एक्स्ट्रा पैसे कमा रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि लतीशा  ने हाल ही में वीडियो में अपने एक साइड हसल को शेयर किया। इससे वो रोज लगभग 9,000 रुपये तक की एक्स्ट्रा कमाई कर लेती हैं। हालांकि ये काम थोड़ा अजीब और घिनौना है, लेकिन इससे उनको अच्छी खासी इनकम हो रही है।

Image Credit-PixaBay

Advertisement

लोगों देते हैं मनचाहे पैसे

लतीशा ने बताया कि वो अपने इस साइड बिजनेस के लिए कॉटन बड्स से अपने कान साफ करती हैं । वे इन इस्तेमाल किए गए ईयरबड्स को ईयर वैक्स के साथ ही सील पैक बैग में पैक करती हैं और फिर कस्टमर्स को भेजती है। मजेदार बात ये है कि  कुछ लोग ऐसे हैं, जो इस प्रोडक्ट के लिए  पैसे देने को तैयार हो जाते हैं।

लतीशा ने बताया कि कस्टमर्स को तो ईयर वैक्स से भी लगाव है। उन्होंने बताया जितना ज्यादा वैक्स होगा, वे उतना ही ज्यादा पैसा देने को तैयार होंगे। अपने पार्सल में पर्सनल टच देने के लिए लतीशा हर ऑर्डर के साथ एक कार्ड शामिल करती हैं, अक्सर खरीदार को भेजने से पहले उस पर किस करती हैं।

यह भी पढ़ें - US में पार्ट टाइम जॉब में बढ़ी मुश्किलें, खर्चा चलाने के लिए इंडियन स्टूडेंट्स कर रहे ये काम

Open in App
Advertisement
Tags :
TrendingUnique businessViral News
Advertisement
Advertisement