Video : पति से हुई लड़ाई तो बच्चों को 23वें फ्लोर से 'लटकाया', वीडियो देख कांप उठेगी रूह
Viral Video : कई बार मां-बाप के झगड़े का अंजाम बच्चों को भुगतना पड़ता है। चीन की रहने वाली एक मां ने भी यही किया लेकिन महिला ने क्रूरता की हदें पार कर दीं। महिला का जब अपने पति से झगड़ा हुआ तो उसने बदला लेने के लिए अपने बच्चों को 23वीं मंजिल से नीचे लटका दिया। यह वीडियो जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए।
बताया जा रहा है कि यह घटना करीब दस दिन पहले चीन के हेनान प्रांत के लुओयांग में हुई थी। चीन के स्थानीय सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ, जिसमें कुछ बच्चे 23वीं मंजिल पर लगे AC के पर बैठे दिखाई दिए। स्थानीय निवासियों ने जब बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो पाया कि दो बच्चे खतरनाक तरीके से बैठे हुए हैं।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे AC पर बैठे हुए हैं जबकि खिड़की पर ही उसकी मां बैठी हुई है और अपने पति से झगड़ रही है। पत्नी चीख रही है, चिल्ला रही है लेकिन पति शांत है और बच्चों को घर के अंदर लाने की कोशिश कर रहा है। जैसे ही पति बच्चों की तरफ बढ़ता, पत्नी उसे रोक देती।
On Oct 9 in Luoyang, Henan, 2 children were seen sitting on an air conditioner outside the 23rd floor, allegedly due to a parental argument. The Women's Federation confirmed on the 10th that the kids are safe, the police have intervened, no details shared to protect their privacy pic.twitter.com/3X4HfGBZJE
— The Times Patriot (@thetimespatriot) October 19, 2024
इसके बाद इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। अग्निशमन विभाग के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को बचा लिया गया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि क्या मां के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है या नहीं। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इस महिला को लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई है।
यह भी पढ़ें : चार पत्नियां और दो गर्लफ्रेंड, अब ये रिकॉर्ड बनाना चाहता है 36 साल का शख्स
वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि आपसी लड़ाई में बच्चों को इस तरह की सजा क्यों दी जा रही है? एक अन्य ने लिखा कि इस महिला ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। एक अन्य ने लिखा कि ये महिला बच्चे को संभालने में फेल है। इसके पास बच्चों को देखभाल करने की आज्ञा होनी ही नहीं चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि 23वीं मंजिल से नीचे गिरने के बाद बच्चों का क्या होता?