whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

महिला ने की टॉयलेट सीट पर थैंक्सगिविंग टर्की की तैयारी... सोशल मीडिया पर मचा बवाल

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें महिला एक टर्की को टॉयलेट सीट पर तैयार कर रही है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
11:16 PM Nov 30, 2024 IST | Ankita Pandey
महिला ने की टॉयलेट सीट पर थैंक्सगिविंग टर्की की तैयारी    सोशल मीडिया पर मचा बवाल

क्रिसमस आने वाला है और थैंक्सगिविंग के साथ ही लोग इसका तैयारियों में लग जाते हैं। आजकल आप सोशल मीडिया पर रोज इससे जुड़े वीडियो देख रहे होंगे। खासकर थैंक्सगिविंग के खाने की तैयारियों को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसको देखकर चौंक जाएंगे। सोशल मीडिया अक्सर हमें अजीबोगरीब फूड एक्सपेरिमेंट मिल जाते हैं, लेकिन आज हम जो आपको दिखाने जा रहे हैं, उसे देखना थोड़ा घिनौना हो सकता है। इस वीडियो में एक लड़की टॉयलेट सीट में थैंक्सगिविंग टर्की की तैयारी कर रही है। वीडियो पर लोगों ने नाराजगी दिखाई है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Advertisement

क्यों वायरल हुआ वीडियो

इसमें एक महिला थैंक्सगिविंग टर्की बना रही है, मगर इसे वो रसोई में नहीं बल्कि अपने टॉयलेट में तैयार कर रही है। 27 नवंबर को इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो में उस महिला ने पूरे टर्की को सब्जियों और मसालों के साथ टॉयलेट सीट के अंदर रख दिया।

वीडियो की शुरुआत महिला को टॉयलेट पॉट के अंदर रखने से होती है। फिर वह उसमें सब्जियां और फल जैसे प्याज, संतरे, अजवाइन आदि भरती है। स्वाद के लिए, वह उस पर एक मसाला डालती है। इसके बाद वह टर्की को बेकिंग ट्रे में डालती है और उस पर मक्खन रखती है। वहां से वह टर्की को निकालती है और उसे ओवन में रखती है और पकाती है।

Advertisement

वीडियो को कैप्शन में महिला ने लिखा कि जब थैंक्सगिविंग डिनर बनाने की आपकी बारी आती है, लेकिन आपको नहीं पता कि आप क्या कर रहे हैं... और घबराएं नहीं, 140 डिग्री पर कीटाणु मर जाते हैं। मैंने इसे 300 डिग्री पर पकाया।

Advertisement

कमेंट में आए रिएक्शन

थैंक्सगिविंग टर्की की तैयारी के वीडियो ने इंटरनेट को चौंका दिया और लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा कि केट.. मुझे लगता है कि आपको इस थैंक्सगिविंग पर घर पर रहना चाहिए। वहीं दूसरे ने लिखा,' मैं कभी नहीं आऊंगा और आपको इनवाइट नहीं करूंगा। इसलिए, आप हर किसी के घर पर खाना नहीं खा सकते। ये खाने की बर्बादी है।

यह भी पढ़ें - साइक्लोन फेंगल का कहर! एटीएम में करंट लगने से व्यक्ति की मौत, पानी में तैरता मिला शव

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो