whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दुनिया का सबसे डरावना घर जहां 10 घंटे बिताने पर मिलेगा बड़ा इनाम

World Most Hunted House : क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे डरावना घर कहां है? इस घर में रहने वाले शख्स को मोटा इनाम दिया आता है लेकिन रुक पाना हर किसी के वश की बात नहीं है।
11:40 AM Oct 28, 2024 IST | Avinash Tiwari
दुनिया का सबसे डरावना घर जहां 10 घंटे बिताने पर मिलेगा बड़ा इनाम

World Most Hunted House : दुनिया भर में एक से बढ़कर एक भुतिया जगह हैं। कुछ जगह तो ऐसी हैं जहां दिन में भी जाने से लोग डरते हैं। ऐसी भी जगह होती हैं जहां समय बिताने पर लोगों को इनाम भी दिया जाता है। आज हम आपको दुनिया के सबसे डरावने घर में से एक के बारे में बताने जा रहे हैं। इस घर में अगर आप रुकने के चैलेंज को स्वीकार कर लेते हैं तो आपको इनाम भी मिलेगा।

Advertisement

मैककेमी मैनर अमेरिका के टेनेसी के समरटाउन में एक भूतिया घर है। कहा जाता है कि यह प्रेतबाधित घर कई लोगों को शरीर और दिमाग से कमजोर बना देता है। इस भूतहा घर में जाने से पहले लोगों को 40 पन्नों के एक पत्र पर हस्ताक्षर करना पड़ता है। इसके साथ ही उन्हें यह भी दिखाना पड़ता है कि वे मेडिकल टेस्ट पास करके इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं।

इस घर में घूमने आने वाले लोगों का कहना है कि इस घर में जो भी रुकता है उसे खूब प्रताड़ित किया जाता है। उसके नाखून और दांत उखाड़ने की भी कोशिश की जाती है। कुछ लोगों का आरोप है कि भूतिया घर में आने वाले लोगों के साथ रेप की भी कोशिश हुई और मर्डर करने की कोशिश हुई।

Advertisement

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mckamey Manor (@mckameymanor)


कुछ प्रतिभागियों ने बताया कि उन्हें पानी में डुबोया गया। बिजली के झटके दिए गए, कोड़े मारे गए, मकड़ियों से परेशान किया गया तथा इस दुःस्वप्न के दौरान उन्हें बक्सों में बंद कर दिया गया, जिससे बच पाना संभव नहीं था। इस घर पर 10 घंटे रुकने के लिए शख्स को 15 हजार 300 डॉलर का इनाम दिया जाता है, करीब 13 लाख रुपये के बराबर है।

Advertisement

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mckamey Manor (@mckameymanor)


यह भी पढ़ें :  पटाखों से भरी दुकान में धमाके का लाइव वीडियो आया सामने, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

मालिक मैककेमी ने हाल ही में डेली मेल को बताया कि यदि मेरे बारे में कही गई सभी भयानक बातें सच हैं, तो मैं स्वतंत्र नहीं हो पाऊंगा, और जो करना चाहता हूं, वह नहीं कर पाऊंगा। 2019 में एक याचिका शुरू की गई थी जिसमें मैककेमी मैनर को बंद करने का आग्रह किया गया था। तब से अब तक इस पर 190,000 से अधिक हस्ताक्षर हो चुके हैं और इसके निर्माता ने इसे छिपे हुए यातना कक्ष का नाम दिया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो