whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दुनिया का सबसे अमीर कुत्ता, जो करता है बीएमडब्ल्यू की सवारी, कैसे कमाई अरबों की संपत्ति

World Most Richest Dog: दुनिया के सबसे अमीर इंसान के बारे में तो आपने सुना ही होगा लेकिन कभी कुत्ते के बारे में सुना है जो अरबों की संपत्ति का मालिक हो। नहीं तो अब जान लो...
09:00 AM Dec 18, 2024 IST | Hema Sharma
दुनिया का सबसे अमीर कुत्ता  जो करता है बीएमडब्ल्यू की सवारी  कैसे कमाई अरबों की संपत्ति
दुनिया का सबसे अमीर कुत्ता

World Most Richest Dog: आपने अक्सर किसी महिला या पुरुष के बारे में सुना होगा कि वो दुनिया का सबसे अमीर है। लेकिन क्या कभी आपने ये सुना है कि कोई कुत्ता अरबों की संपत्ति का मालिक है। जी हां, आज हम एक ऐसे ही कुत्ते के बारे में बात कर रहे हैं जो लग्जरी लाइफ जीता है, उसकी खातिरदारी करने लिए नौकर-चाकर लगे हुए हैं। उसके रहने के लिए एक विला है और सवारी भी बीएमडब्ल्यू की करता है। आइए जान लेते हैं कि वो इतना अमीर कैसे है।

Advertisement

क्या है इस कुत्ते का नाम

इस अरबपति कुत्ते का नाम कंदेर 6 है जो जर्मन शेफर्ड है। ये अभी मशहूर पॉप गायिका रह चुकीं मैडोना के पुराने घर में रहता है। कंदेर के पास एक बड़ा याट भी है और खातिरदारी करने के लिए नौकर-चाकर भी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की कंदेर जिस घर में रहता है उसकी कीमत 6 अरब 81 करोड़ है।

यह भी पढ़ें: Video: महिला ने अनोखे ढंग से सेलिब्रेट किया Divorce, दी पार्टी, काटा केट, फाड़ा शादी का जोड़ा

Advertisement

फुटबॉल क्लब का मालिक भी है

अब ये भी जान लो कि फुटबॉल क्लब का मालिक भी है। कंदेर 6 के पास एक याट है और 30 अरब की संपत्ति है। जैसे इंसानों के ठाठ होते हैं कंदेर के उससे भी ज्यादा हैं, इस बात का खुलासा उसकी टीम ने किया है जिन्होंने बताया कि वो कई बार डिनर के लिए बाहर जाता है और याट की ट्रिप पर भी जाता है।

Advertisement

कैसे कंदेर बना इतना अमीर

ये जानने की सभी में इच्छा होगी की आखिर कैसे कंदेर इतना अमीर बन गया। दरअसल जर्मन काउंटेस कैरलोटा लेबिनस्टेन ने अपने सारी जायदाद इस कुत्ते के नाम कर दी थी। साल 1992 में काउंटेस कार्लोटा लेबेंस्टीन के निधन के बाद यह कुत्ता दुनिया का सबसे अमीर कुत्ता बन गया। काउंटेस का कोई करीबी नहीं था ऐसे में उन्होंने अपनी सारी संपत्ति कंदेर के नाम कर दी। मियान गंदर कॉर्पोरेशन के सीईओ ही कंदेर के असली मालिक हैं। वो उसकी सारी संपत्ति की देखरेख करते हैं। नेटफ्लिक्स पर एक इंटरव्यू में, मियां ने गुंथर को सभी शानदार चीजों का प्रेमी बताया, खासकर ऐसी कारें जो बड़ी और आकार में अधिक आरामदायक हों।

यह भी पढ़ें: बेटी की शादी पर छपवा दिए तेरहवीं के कार्ड, पिता की हरकत पर सब हैरान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो