whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

किस देश में है दुनिया का सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट, जिसका डिजाइन नहीं है किसी मास्टरपीस से कम

दुनिया के सबसे सुंदर हवाई अड्डे का नाम क्या है? क्या आपने कभी सोचा है कि एयरपोर्ट भी किसी आर्टिस्टिक मास्टरपीस की तरह हो सकता है? आइए जानते हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट के बारे...
07:21 PM Dec 18, 2024 IST | Ashutosh Ojha
किस देश में है दुनिया का सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट  जिसका डिजाइन नहीं है किसी मास्टरपीस से कम
Zayed International Airport

क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया का सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट कैसा दिखता होगा? एक ऐसा एयरपोर्ट जो न सिर्फ अपनी डिजाइन से हैरान कर दे, बल्कि पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभाए। अबू धाबी का जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जिसे हाल ही में 2024 के प्रिक्स वर्साय इंटरनेशनल आर्किटेक्चर अवॉर्ड्स में दुनिया का सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट घोषित किया गया। आइए जानते हैं इस एयरपोर्ट की खासियतों के बारे में...

Advertisement

Zayed International Airport

किस एयरपोर्ट को मिल दुनिया के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट का खिताब

अबू धाबी का जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट 2024 के प्रिक्स वर्साय इंटरनेशनल आर्किटेक्चर अवॉर्ड्स में दुनिया का सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट घोषित किया गया। यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड पेरिस में यूनेस्को के मुख्यालय में आयोजित हुआ। जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जिसे मिडफील्ड टर्मिनल या टर्मिनल A भी कहा जाता है, ने अपनी खास डिजाइन और और पर्यावरण के अनुकूल तरीके से 400 से ज्यादा एयरपोर्ट्स को पीछे छोड़ दिया। इसकी डिजाइन को कोह्न पेडर्सन फॉक्स (KPF) ने बनाया है, जिसमें अबू धाबी के रेगिस्तान से प्रेरणा ली गई है।

Advertisement

Zayed International Airport

Advertisement

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Etihad Airways (@etihad)

कैसा है इस एयरपोर्ट का आर्किटेक्चर

50 मीटर ऊंचा यह एयरपोर्ट X-आकार में बना है, जिससे जगह का पूरा इस्तेमाल हो सके। इस एयरपोर्ट को ऐसे सामग्री से बनाया गया है जो पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाती हैं। एयरपोर्ट की चार भुजाएं अबू धाबी के समुद्र, रेगिस्तान, शहर, और ओएसिस जैसे प्राकृतिक नजारों से प्रेरित होकर सजाई गई हैं। इसका सबसे खास आकर्षण "सना अल नूर" है, जो 22 मीटर ऊंचा कांच का एक सुंदर डिजाइन है। यह इस्लामी आर्किटेक्चर से प्रेरित है और इसकी मदद से प्राकृतिक रोशनी नीचे तक पहुंचती है और हवा का प्रवाह भी बेहतर होता है।

Zayed International Airport

और किन-किन एयरपोर्ट्स को भी मिला सम्मान

नवंबर 2023 में खोला गया था, का आकार 7,50,000 वर्ग मीटर से ज्यादा है। यह टर्मिनल सालाना 45 मिलियन यात्रियों को संभालने की क्षमता रखता है और भविष्य में इसे 80 मिलियन यात्रियों तक की क्षमता के लिए विस्तार किया जा सकता है। प्रिक्स वर्साय 2024 में जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अलावा अन्य एयरपोर्ट्स को भी पुरस्कार मिले। मेक्सिको के फेलिप एंजेलेस इंटरनेशनल एयरपोर्ट को इंटीरियर डिजाइन के लिए, सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट टर्मिनल 2 को एक्सटीरियर डिजाइन के लिए और थाईलैंड, अमेरिका के लोगन और कंसास सिटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स को "विश्व चयन" का अवॉर्ड मिला। ये अवॉर्ड ऐसे डिजाइन को बढ़ावा देते हैं जो आधुनिकता और सांस्कृतिक धरोहर को जोड़ते हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो