Viral Post: Zomato की '100% ग्रीन डिलीवरी' पर उठाया सवाल, CEO दीपिंदर गोयल ने गिना दी खासियत
Viral Post: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल कभी खुद डिलीवरी बॉय बन जाते हैं, तो कभी सोशल मीडिया पर लोगों को जवाब देते नजर आते हैं। इस बार उनकी चर्चा की वजह है Zomato शेयरहोल्डर का सबूत मांगना। दरअसल, जोमैटो शेयरहोल्डर ने कंपनी से 100% ग्रीन डिलीवरी पर सबूत मांग लिया है। जिसके बचाव में हमेशा की तरह जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल उतर आए हैं।
वायरल पोस्ट क्या है?
राजेश साहनी नाम के एक यूजर्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक फोटो शेयर की। जिसमें जोमैटो के टी-शर्ट पहने एक डिलीवरी बॉय नजर आ रहा है। उसकी टीशर्ट के पीछे लिखा है 100% ग्रीन डिलीवरी। उस यूजर को इस दावे पर आपत्ति थी कि 100% ग्रीन डिलीवरी लिखा है और पेट्रोल बाइक की बाइक से डिलीवरी बॉय अपनी काम कर रहा है। उसने लिखा कि पेट्रोल बाइक पर 100% ग्रीन डिलीवरी तीखे मीठे (तीखे जिसे उन्होंने ट्रेखे मीठे गोलपगपे) पहुंचाती है? जोमैटो जैसी कंपनियों को अच्छा दिखने के लिए इस तरह के झूठे दावे नहीं करने चाहिए।
उन्होंने आगे लिखा कि इस तस्वीर में कुछ भी ग्रीन नहीं है।
“100% Green Deliveries” on “Petrol Bikes” delivering “trekhe meethe golpaggpe” ??
Companies like Zomato should not make false claims just to sound cool.
There is nothing “Green” in this pic. pic.twitter.com/69YUvloRLe
— Rajesh Sawhney 🇮🇳 (@rajeshsawhney) December 5, 2024
ये भी पढ़ें: ‘कोई चमत्कार करके तो दिखाए, हम तो…’ बागेश्वर बाबा पर क्या बोले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद?
दीपिंदर गोयल खुद उतरे बचाव में
राजेश साहनी के पास्ट के सामने आने के बाद दीपिंदर गोयल खुद उसको जवाब देने के लिए उतर आए। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया जिसमें लिखा, हम अपने डिलीवरी बेड़े से उत्पन्न 100% से अधिक कार्बन की भरपाई करते हैं। हम 2030 तक नेट जीरो के अपने वादे तक पहुंचने के लिए जरूरी कदम उठाते हुए पिछले कुछ सालों से ऐसा कर रहे हैं।
We offset more than 100% of the carbon our delivery fleet generates. We have been doing this for the last few years, while taking the required steps to reach our promise of Net Zero by 2030.
Also, we recycle more than 100% of the plastic used for food deliveries. At the same… https://t.co/Zol8DhtlPv
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) December 5, 2024
उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा, हम खाना डिलिवर करने के लिए उपयोग किए जाने वाले 100% से ज्यादा प्लास्टिक को रिसाइकल करते हैं। इसके साथ ही हम खाने की पैकेजिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का उपयोग भी कम कर रहे हैं, कोई ग्रीनवाशिंग नहीं है। दीपिंदर ने झूठ वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हम जैसी पब्लिक कंपनियां झूठ नहीं बोल सकतीं। हमें ईमानदार और जवाबदेह बनाए रखने के लिए पर्याप्त सार्वजनिक संस्थान हैं।
ये भी पढ़ें: Renting Partner : इस देश में बॉयफ्रेंड रेंट कर रही हैं लड़कियां, कारण जानकर होगी हैरानी