Zomato CEO दीपिंदर गोयल का यूनिक जॉब ऑफर में आया नया ट्विस्ट, रिजेक्ट होंगे ये कैंडिडेट
Zomato Unique Job: Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपने सोशल मीडिया पर चीफ ऑफ स्टाफ पोस्ट के लिए यूनिक जॉब वैकेंसी निकाली थी। जिसको लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। बता दें कि गोयल के बिना सैलरी वाली नौकरी की पोस्टिंग शेयर करने के बाद उनको बहुत सी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इसमें उन्होंने अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के लिए एक खास शर्त रखी थी, पहली शर्त ये थी कि कैंडिडेट को 1 साल तक कोई सैलरी नहीं दी जाएगी और दूसरी शर्त थी कि उन्हें कंपनी को 20 लाख रुपये की फीस देनी होगी। हालांकि अब गोयल ने ये बात साफ कर दी है कि यह सहा कैंडिडेट की तलाश के लिए सिर्फ एक फिल्टर था।
क्यों ट्रोल हुआ पोस्ट?
दीपिंदर गोयल के पोस्ट के बाद लोगों ने उसकी आलोचना करनी शुरू कर दी। गोयल ने शेयर किया कि उनके भावी चीफ ऑफ स्टाफ को नौकरी के पहले साल के लिए कोई वेतन नहीं दिया जाएगा और इसके बजाय उन्हें जोमैटो को फीडिंग इंडिया पहल के लिए डोनेशन के रूप में 20 लाख रुपये का भुगतान करना होगा।
अपने इस पोस्ट को लेकर ट्रोल होने के बाद भी गोयल लगातार इस पोस्ट पर आ रहे आवेदनों को लेकर अपडेट कर रहे थे। हाल ही में उन्होंने अपने इस पोस्ट को लेकर तीसरे अपडेट शेयर किया है और बताया कि हजारों लोगों ने इसके लिए आवेदन किया है। यहां हम इस पोस्ट के साथ सारे अपडेट भी आपके लिए शेयर कर रहे हैं।
Update: I am looking for a chief of staff for myself. pic.twitter.com/R4XPp3CefJ
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) November 20, 2024
18,000 से ज्यादा एप्लिकेशन
गोयल ने अपने पोस्ट में बताया कि इस पोस्ट के लिए अब तक 18000 से ज्यादा एप्लिकेशन आए हैं। आगे उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक हायरिंग पोस्ट नहीं थी। जैसा कि कुछ लोगों ने बताया कि 'आपको हमें 20 लाख देने होंगे' यह सिर्फ एक फिल्टर था, ताकि ऐसे लोगों को खोजा जा सके जो अपने सामने आने वाली बाधाओं से घिरे बिना, एक अच्छे करियर के अवसर की सराहना कर सकें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो आवेदक पैसे देने के लिए तैयार हैं या जोमैटो को पैसे देने के लिए तैयार होने की बात कर रहे हैं, उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
Update 3. https://t.co/8a6XhgegQM pic.twitter.com/1GOFIOta9O
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) November 21, 2024
यह भी पढ़ें - कंपनी ने सुबह 5 बजे मेल कर छीन ली 38 साल की नौकरी, सोशल मीडिया पर छलका दर्द