whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

डिलीवरी एजेंट ने उड़ाई अफवाह तो जोमौटो ने कहा- मत दो गलत जानकारी, वायरल हुआ पोस्ट

दिवाली के समय जोमैटो के डिलीवरी पार्टनर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसने कम कमाई की बात की थी। अब जोमैटो ने इस पर सफाई दी है।
11:08 PM Nov 09, 2024 IST | Ankita Pandey
डिलीवरी एजेंट ने उड़ाई अफवाह तो जोमौटो ने कहा  मत दो गलत जानकारी  वायरल हुआ पोस्ट
Zomato

दिवाली के समय जोमैटो के एक डिलीवरी पार्टनर का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में एजेंट ने आरोप लगाया था कि दिवाली के दिन काम करने के बावजूद भी उन्होंने केवल 300 रुपये ही कमाए। इस वीडियो पर बहुत सारे रिएक्शन और कमेंट आए थे। अब जोमैटो ने इस वीडियो को लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया है और डिलीवरी पार्टनर के दावे को गलत बताया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Advertisement

वायरल वीडियो पर जोमैटो ने दिया रिएक्शन

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने ऑनलाइन वायरल हुए एक वीडियो के बारे में एक पोस्ट किया है और उसे गलत बताया है।  इस वीडियो में आरोप लगाया गया है कि एक डिलीवरी पार्टनर ने दिवाली पर काम करने के बाद केवल 300 रुपये ही कमाए। कंपनी ने अपने एक्स पोस्ट के जरिए इस दावे को खारिज किया और इसे 'गलत और परेशान करने वाला' बताया। कंपनी ने कहा कि त्योहारों के समय डिलीवरी पार्टनर के लिए उनकी काम और आय को प्राथमिकता देते हैं।

जोमैटो ने अपने पोस्ट में कहा, 'मेरठ के हमारे एक डिलीवरी पार्टनर द्वारा दिवाली के दिन 6 घंटे से ज्यादा काम करने पर 300 रुपये कमाने के बारे में हाल ही में छपे आर्टिकल गलत और परेशान करने वाले थे। हमारे डिलीवरी पार्टनर हमारी सर्विस के केंद्र में हैं, और हम यह सुनिश्चित करते हैं कि उन्हें उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करने के लिए बढ़िया कमाई के अवसर दिए जाएं। यहां हम कंपनी के पोस्ट को आपके साथ शेयर कर रहे हैं।'

Advertisement

Advertisement

कब शुरू हुई समस्या?

डिलीवरी ड्राइवर रितिक तोमर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उत्तर प्रदेश के मेरठ में शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक की उनकी शिफ्ट का डिटेल दिया गया। वीडियो में  तोमर ने आठ ऑर्डर डिलीवर करने के अपने अनुभव को शेयर किया और उनकी 316 रुपये की कमाई को दिखाया। यहां हम वो वीडियो शेयर कर रहे हैं।

कंपनी ने इस मामले को गम्भीरता से लिया है और डिलीवरी पार्टनर की सारी डिटेल दी। जोमैटो ने बताया कि डिलीवरी पार्टनर ने 30 अक्टूबर को 6 घंटे काम किया था। उन्होंने दिवाली के दिन यानी 31 अक्टूबर को लॉग इन नहीं था। 30 को उन्होंने 10 ऑर्डर डिलीवर किए और कुल 695 रुपये कमाए। उस दिन, मेरठ में दूसरे कई डिलीवरी पार्टनर ने 10 घंटे काम किया और 1200 से 1300 रुपये के बीच कमाए।

जोमैटो ने यह भी कहा कि किसी भी ऐसे दावों या जानकारी को न फैलाए, जो वेरीफाई न हो। जोमैटो ने कहा गलत रिपोर्ट किए गए आंकड़े और स्टेटमेंट काम करने वाले लोगों की आजीविका, प्रेरणा और सम्मान को प्रभावित कर सकते हैं। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे गलत सूचना फैलाने से बचें।

यह भी पढ़ें - पुलिस के सामने जमकर चले लात-घूंसे, बाल-साड़ी खींचकर ले गईं महिलाएं, Video Viral

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो