नमक को न समझें मामूली, बन जाएंगे बिगड़े काम, जानें हेल्थ-वेल्थ का रामबाण उपाय
Namak ke Upay: नमक का प्रयोग हर घर में होता है, लेकिन इस साधारण नमक को केवल खाने की एक मामूली चीज न समझें। वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक के उपाय से चमत्कारिक फायदे होते हैं। इस शास्त्र के मुताबिक नमक घर की नकारात्मक ऊर्जा को तेजी से दूर करने का रामबाण उपाय है। इसके उपायों से घर में न केवल सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, बल्कि पारिवारिक संबंध, सौभाग्य, समृद्धि और स्वास्थ्य में वृद्धि होती है। आइए जानते हैं, क्या हैं नमक के उपाय?
नमक के वास्तु टिप्स
धन के उपाय
यदि आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, तो एक कांच की कटोरी में 7 चम्मच नमक और 7 लौंग डालकर घर के किसी ऐसे कोने में रख दें, जहां किसी की नजर न पड़े। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, ऐसा करने से जल्द ही घर में धन की आमद में बढ़ोतरी होने लगती है।
तनाव का मुक्ति दाता
यदि आप या फैमिली का कोई मेंबर टेंशन या डिप्रेशन में है, तो सुबह नहाते समय नहाने के पानी में एक चुटकी नमक डालकर नहाएं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, यह आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का तेज संचार करता है और तनाव को जल्दी दूर कर देता है।
परिवार की खुशहाली के उपाय
जिस परिवार में आए दिन फैमिली मेम्बर्स के बीच कलह या झगड़ा होता रहता है, उस घर में नमक के पानी का पोछा लगाने से लाभ होता है। पोछा लगाने के पानी में एक चुटकी काला नमक, एक चुटके सेंधा नमक और एक चुटकी साधारण मिलाकर पोंछा लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है। इस उपाय को रोजाना करने घर के कलह धीरे-धीरे दूर हो जाता है। मंगलवार और शनिवार को इस उपाय को करने से विशेष लाभ होता है।
स्वास्थ्य लाभ के उपाय
यदि आपके परिवार का कोई सदस्य बार-बार बीमार पड़ता रहता है या लंबे समय से बीमार है। इसलिए उसके बिस्तर के पास एक कांच की बोतल में नमक रखें और हर महीने इसे बदलते रहें। वास्तु शास्त्र कहता है कि ऐसा करने से बीमार व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है। ऐसा तब तक करना है जब तक व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ न हो जाए।
रिश्ते की खटास में नमक लाएगा मिठास
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की नकारात्मकता के कारण पति-पत्नी में झगड़े हर घर में होते हैं। इससे बचने के लिए बेडरूम में एक कोने में सेंधा नमक का एक टुकड़ा रखें। इसे एक महीने तक वहीं रखें और हर महीने बदलते रहें, जब तक कि घर में शांति स्थापित न हो जाए। एक दूसरा उपाय यह करें कि घर के मेन गेट पर लाल कपड़े में नमक बांध कर लटका दें। यह घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में सहायता करेगा और जीवन में खुशियां लौट आएंगी।
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में कैक्टस प्लांट रखना अशुभ क्यों? फैमिली मेम्बर्स पर होते हैं ये नेगेटिव असर
ये भी पढ़ें: केवल नजरबट्टू या फैशन नहीं है कलाई पर बंधा काला धागा, जानिए ज्योतिषीय-आध्यात्मिक महत्व
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक और ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।