UP Weather: यूपी में 5 दिन बारिश का अलर्ट… 12 शहरों में गिरा तापमान, पढ़िए अपडेट
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बीते दिनों कई जिलों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आने वाले 5 दिनों के लिए राज्य के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई जगह पर घना कोहरा तो है लेकिन रात में बादल साफ रहने की वजह से ठंड में कमी भी देखने को मिली है। दो दिनों में तापमान एक बार फिर से कम होगा जिसकी वजह से ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है।
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, 25 नवंबर को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिलेगा। आज नोएडा से लेकर लखनऊ तक आसमान में कोहरा छाया कहेगा। आईएमडी ने मौसम शुष्क रहने के साथ ही पश्चिमी-पूर्वी यूपी में सुबह के समय कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कई जिलों में बारिश होने की भी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, 28 नवंबर से 30 नवंबर तक यूपी में मौसम साफ ही रह सकता है।
ये भी पढ़ें: एनसीआर के इस जिले में बढ़ते प्रदूषण के कारण 25 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किए आदेश
कहां कितना रहा तापमान?
रविवार अयोध्या में सबसे कम 9.5℃ न्यूनतम तापमान रहा। इसके अलावा मुजफ्फरनगर 10.5℃, नजीबाबाद 10.8℃, मेरठ 11.2℃, कानपुर शहर 11.4℃, बरेली 11.8℃, झांसी में 11.6℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। वहीं, अधिकतम तापमान तापमान का बात करें तो इटावा 25℃, फतेहगढ़ 25℃, बरेली 25.2℃ और नजीबाबाद में 25.5℃ दर्ज किया गया है।
आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार हैं जिसकी वजह से कई जगह पर एक बार फिर से सर्दी बढ़ जाएगी। मौसम में बदलाव के बाद लोगों को बारिश और सर्दी की डबल मार पड़ सकती है।
ये भी पढ़ें: 75 किमी की स्पीड से चलेंगी हवाएं, 14 राज्यों में बरसेंगे बादल; यहां मचेगी तबाही, फिर पड़ेगी भयंकर ठंड!