लखनऊ में टला बड़ा हादसा; नीलांचल एक्सप्रेस के गुजरते ही पिघली लूप लाइन की पटरियां, जांच के आदेश
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। रेलवे स्टेशन से गुजर रही नीलांचल एक्सप्रेस के लोको पायलट ने ट्रेन में झटका महसूस होते ही तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया। जब मामले की जांच हुई तो देखा कि पटरियां पिघली हुई थीं। जानकारी पर रेलवे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू हुआ।
जानकारी के मुताबिक घटना लखनऊ के निगोहां रेलवे स्टेशन की है। बताया गया है कि शनिवार को भीषण गर्मी के कारण लूपलाइन पर रेल की पटरियां पिघल गई थीं। इसी समय नई दिल्ली की ओर जा रही नीलांचल एक्सप्रेस ट्रैक पर आ गई। लोकोमोटिव पायलट ने जैसे ही ट्रेन में झटका महसूस किया, वैसे ही गाड़ी को तुरंत ट्रेन रोक दिया। उन्होंने कंट्रोल रूम को अलर्ट किया। इस पर इंजीनियरिंग सेक्शन के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।
लोकोपायलट ने दर्ज कराई शिकायत
उधर, लखनऊ जंक्शन पहुंचने पर पायलट ने शिकायत दर्ज कराई और शीर्ष अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी क्षतिग्रस्त पटरियों का निरीक्षण किया और मरम्मत के आदेश दिए है।
लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुरेश सपरा ने मामले की गहनता से जांच के आदेश दिए हैं। जानकारों का कहना है कि ट्रैक के खराब रखरखाव के कारण यह हादसा हुआ है। सूत्रों ने दावा किया है कि नीलांचल एक्सप्रेस लूप लाइन से गुजरी, क्योंकि एक अन्य ट्रेन लखनऊ से प्रयागराज-प्रतापगढ़ मार्ग पर निगोहां रेलवे स्टेशन की मेन लाइन पर खड़ी थी।