‘योगी मेहनत नहीं करते तो मोदी बनारस हार जाते’, ये क्या बोल गए सपा सांसद अफजाल अंसारी?
Afzal Ansari News: अफजाल अंसारी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर बयान दिया है। गाजीपुर से इस बार समाजवादी पार्टी की टिकट पर जीत हासिल करने वाले अफजाल ने कहा कि योगी की वजह से बीजेपी को यूपी में 30 सीटों पर जीत मिली है। अगर वे मेहनत नहीं करते, तो बीजेपी को और कम सीटें मिलतीं। अफजाल अंसारी ने दावा किया कि अब मोदी का जादू खत्म हो गया है। सिर्फ यूपी में बीजेपी को योगी के नाम पर सहारा मिला है। अगर योगी नहीं संभालते, तो बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाता।
योगी के कारण 30 सीटों का फायदा हुआ
अफजाल ने कहा कि मोदी बनारस के साथ साथ लगती तीनों सीटों पर ही जीत नहीं दिला पाए। योगी की वजह से वे खुद वाराणसी से जीते। अगर योगी यूपी में मजबूत नहीं होते, तो कई सीटों का नुकसान बीजेपी को होता। अफजाल ने दावा किया कि योगी के कारण बीजेपी को यूपी में 30 सीटों का फायदा हुआ है। सिर्फ तीन ही सीटें बीजेपी को मोदी के नाम पर मिली। मोदी फैक्टर को यूपी की जनता ने नकार दिया। मोदी का जादू खत्म हो चुका है।
अफजाल अंसारी मोहम्दाबाद स्थित आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उनसे यूपी में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया था। जिसका जवाब उन्होंने सीएम योगी की तारीफ करके दिया। अफजाल ने कहा कि अब योगी की बीजेपी ही यूपी में बची है। चंदौली, गाजीपुर और मछली शहर में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। ये सीटें वाराणसी से सटी हुई हैं। चुनाव के लास्ट चरण में योगी ने बीजेपी के लिए प्रयास किया, जो सफल रहा।
यह भी पढ़ें:ओडिशा के नए CM मोहन चरण माझी कौन? 4 बार के आदिवासी MLA, एक बार जानलेवा हमला
अफजाल ने कहा कि अगर योगी नहीं होते, तो मोदी भी हार जाते। बता दें कि इस बार बीजेपी ने 80 में से 33 सीटों पर जीत हासिल की है। 37 सीटों पर सपा और 6 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है। रालोद को 2, आजाद समाज पार्टी और अपना दल को एक-एक सीट मिली है। मायावती की पार्टी का खाता ही नहीं खुला है। गाजीपुर में अफजाल ने बीजेपी के पारसनाथ राय को हराया है। उनकी 124861 वोटों से जीत हुई है।