whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

सास जमकर पीती है शराब, मंगाती है चखना, बहू की अजीबोगरीब शिकायत पर थाने ने खड़े किए हाथ

Agra News: युवती लोहामंडी की रहने वाली है। करीब एक साल पहले उसकी सिकंदरा के रहने वाले युवक से शादी हुई थी। युवती ने अपनी सास पर शराब पीने और रोजाना मारपीट करने का आरोप लगाया है। फिलहाल वह अपने मायके में रह रही है। दोनों पक्षों की परामर्श केंद्र में काउंसलिंग हो रही है।
08:54 PM Mar 12, 2024 IST | Amit Kasana
सास जमकर पीती है शराब  मंगाती है चखना  बहू की अजीबोगरीब शिकायत पर थाने ने खड़े किए हाथ

Agra News: सास-बहू के झगड़े तो हर घर में होते हैं। लेकिन आगरा में इस झगड़े का बड़ा अजीबोगरीब कारण सामने आया है। दरअसल, सास और बहू में इसलिए रोज कहासुनी होती है क्योंकि सास रोज अलग-अलग व्यंजन जैसे पनीर टिक्का, आलू कटलेट बनाने की फरमाइश करती है। इतना ही नहीं सास यह डिमांड केवल रात में उस समय करती है जब वह शराब पीती है।

Advertisement

मायके में रह रही युवती

आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में बहु ने अपनी सास की शिकायत की है। परिवार परामर्श केंद्र के सलाहकार डॉक्टर अमित गौड़ के मुताबिक मामले में फिलहाल काउंसलिंग चल रही है। बहु के बयान हुए हैं उसने सास पर शराब पीकर झगड़ा करने का आरोप लगाया है। युवती अभी अपने मायके में है। सास और पति के बयान होने बाकी है। दोनों पक्षों के बयान लेकर उनकी पहले सुलह कराने का प्रयास किया जाएगा।

Advertisement

ससुर का हो चुका है देहांत

जानकारी के अनुसार युवती लोहामंडी की रहने वाली है। करीब एक साल पहले उसकी सिकंदरा के रहने वाले युवक से शादी हुई थी। लड़का सरकारी अस्पताल में नौकरी करता है। बताया जा रहा है कि लड़के के पिता का देहांत हो चुका है। युवती का आरोप है कि शादी के कुछ माह तक तो सब ठीक था। लेकिन इसके बाद उसकी सास रोजाना शराब पीने लगी। उसे शराब पीने की लत है। शराब पीकर वह अक्सर उससे झगड़ा करती है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Maruti की गाड़ियों का वेटिंग पीरियड होगा कम, रेलवे के साथ मिलकर कंपनी ने उठाया यह बड़ा कदम

रोजाना नए चखने की डिमांड

वह उससे रोजाना शराब के साथ चखने में नई चीज देने के लिए कहती है। जब उसने ऐसा करने से इनकार किया तो उसके साथ मारपीट करने लगी। तंग आकर वह अपने मायके चली आई। पिछले कुछ माह से वह अपने माता-पिता के साथ रह रही है। जब बातचीत से मामला नहीं सुलझा तो उसने अब इसकी शिकायत स्थानीय थाने में की है। चूंकि अभी दंपति की शादी को कम समय हुआ है इसलिए मामला परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया गया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो