whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'BJP के 'बंटेंगे तो कटेंगे' के नारे से देश बंटेगा', सपा सांसद बोले- CM योगी सुप्रीम कोर्ट के जज नहीं

UP BY Election 2024: यूपी में उपचुनाव से पहले बीजेपी और सपा एक दूसरे पर जमकर हमलावर है। वजह है सीएम योगी का बयान बंटेंगे तो कटेंगे। सपा सांसद सनातन पांडे ने कहा कि इस प्रकार के बयान बीजेपी की मानसिकता को दिखाते हैं।
09:51 AM Nov 04, 2024 IST | Rakesh Choudhary
 bjp के  बंटेंगे तो कटेंगे  के नारे से देश बंटेगा   सपा सांसद बोले  cm योगी सुप्रीम कोर्ट के जज नहीं
SP MP Sanatan Pandey

Akhilesh Yadav MP Sanatan Pandey Slams CM Yogi Statement: उत्तरप्रदेश में उपचुनाव से पहले इन दिनों नारों को लेकर सियासत की हवा गरम है। सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान के जवाब में अब तक अखिलेश और मायावती भी अपना-अपना नारा दे चुके हैं। अखिलेश यादव ने जुड़ेंगे तो जीतेंगे का नारा दिया था, तो वहीं मायावती ने जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे का नारा दिया।

Advertisement

सपा से बलिया के सांसद सनातन पांडे ने कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे के नारे से देश बंटेगा। एक तरफ बीजेपी हिंदू-मुसलमान के नारे पर चलना चाहती है। देश को बांटने का प्लान बीजेपी पहले से कर रही है। उनके पास प्लानिंग और राजनीति भी है। वे भारत के लोकतंत्र और संविधान को बर्बाद कर देना चाहते हैं। सपा भारत के लोकतंत्र और संविधान की रक्षक पार्टी है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः पुलिस ने की दबंगई, थूककर चाटने के लिए किया मजबूर; मांगी दो लाख की रिश्वत!

Advertisement

बुलडोजर चलाया जा रहा है

इतना ही नहीं सपा के सांसद ने सीएम योगी पर निशाना साधा। उन्होंने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा सीएम योगी कोई सुप्रीम कोर्ट के जज नहीं है। लोकतंत्र में सरकार को दायरे में रहकर काम करना चाहिए। संविधान को ताक पर रखकर बुलडोजर चलाया जा रहा है। जो मन में होगा, वो बाहर आएगा। ये लोग देश को बांटने की राजनीति करते हैं। जब लोकतंत्र की बात आती है तो बंटने और बांटने की बात ही नहीं आती। इनको वोट की राजनीति करनी है इसलिए ये लोग बांटने और बंटने की बात करते हैं। जो कुछ हो रहा है बीजेपी के इशारे पर हो रहा है।

ये भी पढ़ेंः बैटरी, चेन, स्क्रू, ब्लेड… 14 साल के लड़के के पेट से डाॅक्टरों ने निकाली 56 चीजें, हाथरस से दिल्ली तक मौत से जंग

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो