रील के चक्कर में ये कैसा पागलपन! 30 फीट ऊंचे साइन बोर्ड पर चढ़ा युवक, पुशअप करते वीडियो वायरल
Amethi Youth Video: रील बनाने के चक्कर में लोग जान की बाजी लगाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। रील बनाने के लिए युवाओं में कितना पागलपन है, इसका उदाहरण एक वीडियो से मिलता है। रील के चक्कर में लोग पहले भी अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। ऐसे वीडियो आपने भी देखे होंगे। अब जो वीडियो सामने आया है, वह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स अपने तीखे रिएक्शन वीडियो को देखने के बाद दे रहे हैं। वायरल वीडियो यूपी के अमेठी जिले का बताया जा रहा है। एक शख्स शर्ट उतारकर 30 फीट ऊंचे साइन बोर्ड पर चढ़ जाता है। रील के चक्कर में वह पुशअप लगाने लगता है।
यह भी पढ़ें:बिहार में टीचर बना ‘हैवान’; 5वीं के बच्चे को थप्पड़ मारे, घसीटकर क्लास से निकाला बाहर
10 मीटर ऊंचे साइन बोर्ड पर चढ़े शख्स को अपनी जान की जरा भी परवाह नहीं दिखती। बताया जा रहा है कि ये वीडियो नेशनल हाईवे-931 का है। शख्स अगर नीचे गिरता तो जानलेवा हादसा हो सकता था। वीडियो के बैकग्राउंड में सिद्धू मूसेवाला का गाना भी बज रहा है। वीडियो इंस्टाग्राम और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जमकर शेयर किया जा रहा है। वहीं, अमेठी पुलिस के हाथ भी वीडियो लगा है। पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जब लोग रील के चक्कर में सीधे हवालात पहुंच जाते हैं।
महाराष्ट्र में चली गई थी लड़की की जान
कुछ दिन पहले बिहार के एक शख्स का वीडियो भी सामने आया था। एक युवक बाइक के ऊपर स्टंट करता दिखा था। स्टंट के दौरान आरोपी ने पुशअप भी लगाए। बताया गया था कि वीडियो छपरा के किसी युवक ने रील के चक्कर में बनाया। जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भी जानलेवा हादसा हुआ था। 23 साल की एक लड़की रील बनाने के चक्कर में 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी थी। लड़की कार में बैठी थी। बैक गियर लग गया, लेकिन ब्रेक की जगह उसका पैर एक्सीलेटर पर रखा गया। जिसकी वजह से कार अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी।
यह भी पढ़ें:मिर्जापुर की तर्ज पर बनाने चले थे रील, BHU के गेट पर ‘गुड्डू भैया’ की फील, अब निकलेगी हेकड़ी