whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

हत्या-डकैती का आरोपी, गैंगस्टर 35 साल तक करता रहा होमगार्ड की नौकरी, पुलिस के उड़े होश

UP Azamgarh News : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक गैंगस्टर 35 साल तक होमगार्ड की नौकरी करता रहा, लेकिन पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। मामले की जानकारी मिलते ही गैंगस्टर होमगार्ड को सस्पेंड कर दिया गया।
05:59 PM Jan 10, 2025 IST | Deepak Pandey
हत्या डकैती का आरोपी  गैंगस्टर 35 साल तक करता रहा होमगार्ड की नौकरी  पुलिस के उड़े होश
गैंगस्टर नकदू या नंदलाल।

UP Azamgarh News : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में हत्या, डकैती, लूट का आरोपी और गैंगस्टर नंदलाल यादव नाम बदलकर 35 सालों तक होमगार्ड की नौकरी करता रहा, लेकिन उनके बारे में जिले की पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस को भनक तक नहीं लगी। उसके किसी खास व्यक्ति ने पुलिस के बड़े अधिकारी से उसकी शिकायत की, तब जाकर मामला सामने आया। इस घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Advertisement

एक गैंगेस्टर पुलिस की नाक के नीचे 35 साल तक नौकरी करता रहा। होमगार्ड की नौकरी मिलने से पहले पुलिस कैरेक्टर सर्टिफिकेट देती है, उसे ये कैसे मिला? हत्या, हत्या के प्रयास में साक्ष्य छिपाने, डकैती का आरोपी और गैंगस्टर नंदलाल यादव सितंबर 1989 में होमगार्ड में भर्ती हो गया और वह तब से लेकर 2024 तक आजमगढ़ जिले में बेखौफ होकर नौकरी करता रहा। इसकी जानकारी न तो जिले के पुलिसकर्मियों को हुई और न ही लोकल इंटेलिजेंस को।

यह भी पढ़ें : लखनऊ में विधानसभा के सामने शख्स ने परिवार के साथ की सुसाइड की कोशिश, पुलिस ने बचाई जान

Advertisement

होमगार्ड नंदलाल यादव निलंबित

Advertisement

इस मामले की शिकायत दिसंबर 2024 में आजमगढ़ मंडल के डीआईजी को मिली तो उन्होंने इसकी जांच कराई। जांच में मामले की सच्चाई सामने आ गई। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया। एफआईआर के अनुसार, नंदलाल आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उसने विभाग की छवि को धूमिल करने का काम किया। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद होमगार्ड कमांडेंट मनोज सिंह बघेल ने आरोपी होमगार्ड नंदलाल यादव को निलंबित कर दिया। साथ ही उनके खिलाफ बर्खास्तगी के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा।

यह भी पढ़ें : UP: बरेली में मंदिर परिसर में साधु की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, खून से लथपथ मिली लाश

गैंगस्टर नकदू बना नंदलाल यादव

आजमगढ़ के एसपी हेमराज मीणा ने कहा कि आजमगढ़ में रानी की सराय थाना क्षेत्र के चकवारा के रहने वाले नकदू ने बाद में अपना नाम बदलकर नंदलाल यादव रख लिया था। उसके खिलाफ साल 1984 में हत्या और अपराध के साक्ष्य को छुपाने का मुकदमा दर्ज हुआ था। नकदू उर्फ नंदलाल ने 1984 में जहानागंज थाना क्षेत्र निवासी मुन्नू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी नकदू उर्फ नंदलाल पर 1987 में डकैती और 1988 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वह हिस्ट्रीशीटर भी है। बताया जा रहा है कि उसने फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर 1989 में होमगार्ड की नौकरी हासिल की। थाने और इंटेलिजेंस के प्रभारी ने आरोपी के होमगार्ड चरित्र प्रमाण पत्र पर 1992 में हस्ताक्षर किए थे।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो