3 सेकंड में छाती में 2 गोलियां... कौन थे बाबा तरसेम सिंह, जिन्हें गुरुद्वारे में घुसकर मार डाला
Baba Tarsem Singh Murder Case Latest Updates: उत्तराखंड से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां गुरुवार सुबह दो बाइक सवार बदमाशों ने बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। इसका सीटीवीवी फुटेज भी सामने आया है। हत्या किस वजह से की गई, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तरसेम सिंह की हत्या पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि दोषियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कौन थे बाबा तरसेम सिंह?
बाबा तरसेम सिंह (60) उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता गुरुद्वारे के डेरा कार सेवा प्रमुख थे। वे हमेशा लोगों की सेवा में लगे रहते थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन गुरुद्वारे को समर्पित कर दिया। उनकी चर्चा दिल्ली तक होती थी। जब गुरुवार सुबह वे कुर्सी पर बैठे थे, उसी दौरान बाइक से आए दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। आनन-फानन में उन्हें खटीमा के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। बदमाशों ने बाबा तरसेम सिंह को दो गोलियां मारी हैं।
सिखों के बड़े धार्मिक स्थल नानकमत्ता के प्रमुख सेवादार बाबा तरसेम सिंह की हत्या का Live Video -
🚨Sensitive Video🚨 https://t.co/mtAPKoNCGj pic.twitter.com/tx36Fl47wy
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 28, 2024
सीएम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के दिए निर्देश
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नानकमत्ता गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की दुर्भाग्यपूर्ण हत्या पर संज्ञान लेते हुए डीजीपी को दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। पुलिस उच्चाधिकारियों को जल्द से जल्द समाज और मानवता के दुश्मन इन हत्यारों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं।
नानकमत्ता गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख श्री तरसेम सिंह जी की दुर्भाग्यपूर्ण हत्या पर संज्ञान लेते हुए DGP उत्तराखण्ड को दोषियों पर त्वरित एवं सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस घटना की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया है। पुलिस उच्चाधिकारियों को अतिशीघ्र समाज और मानवता के…
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) March 28, 2024
गुरुद्वारे में घुसकर बाबा तरसेम सिंह को मारी गई गोली
उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने घटना की जानकारी बताते हुए कहा कि हमें आज सुबह लगभग 7 बजे सूचना मिली कि सुबह 6:15-6:30 बजे के बीच दो नकाबपोश हमलावर नानकमत्ता गुरुद्वारे में घुस गए और कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को गोली मार दी। उन्हें खटीमा के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
#WATCH | Uttarakhand Director General of Police Abhinav Kumar says, "We received information around 7 am today that between 6:15-6:30 am, two masked assailants entered Nanakmatta Gurdwara and shot Kar Seva Pramukh Baba Tarsem Singh. He was rushed to the hospital in Khatima. But I… pic.twitter.com/OxWBAZrX78
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 28, 2024
मौके पर पहुंचे एसएसपी-डीआईजी
डीजीपी ने कहा कि ये बेहद गंभीर मामला है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। एसएसपी पहले से ही वहां मौजूद हैं। डीआइजी कुमाऊं भी वहां पहुंच रहे हैं। घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से बात की जाएगी। वह वहां की स्थिति का आकलन करने का प्रयास करेंगे।
यह भी पढे़ं: Tehri Garhwal Lok Sabha Election: चलेगी ‘राजशाही’ या ‘हाथ’ का साथ देंगे मतदाता, 61% ग्रामीण वोट हैं निर्णायक
एसआईटी का गठन
डीजीपी ने कहा कि घटना की जांच के लिए पुलिस मुख्यालय ने एसआईटी का गठन किया है। इसमें एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के अधिकारी शामिल होंगे। एसटीएफ से कहा गया है कि वह इसे अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखे और सभी पहलुओं की गहराई से जांच करे। हमें न केवल हमलावरों की पहचान करनी है, बल्कि इस हत्या के पीछे की बड़ी साजिश, यदि कोई है, की भी पहचान करनी है।
Udham Singh Nagar, Uttarakhand | On the murder of Nanakmatta Gurdwara Kar Seva Pramukh Baba Tarsem Singh, SDM Khatima Ravindra Singh Bisht says, "An unidentified person shot at Baba Tarsem Singh. He was declared brought dead at the hospital. Law and order situation is normal." pic.twitter.com/5gZhAc00kD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 28, 2024
हमलावरों के ऊपर होगी सख्त कार्रवाई
डीजीपी ने कहा कि हमने इस मामले से संबंधित उपयोगी जानकारी हमारे साथ साझा करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों से भी संपर्क किया है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम इस मामले को जल्द ही सुलझाएंगे और सख्त कार्रवाई करेंगे।
यह भी पढ़ें: बल्ली पंडित कौन है, जिसे पुलिस ने किया गिरफ्तार; अतीक अहमद से क्या कनेक्शन?