नाबालिग भाइयों का कत्ल करने वाला आरोपी एनकाउंटर में ढेर, यूपी के बदायूं में तनाव
Badaun minor murder: उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक सैलून संचालक ने पड़ोसी के घर में घुसकर उसके दो मासूम बच्चों की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी है। इस वारदात में घर में मौजूद एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल है। वहीं, पुलिस ने आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। वारदात के बाद इलाके में तनाव है, नाराज परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन किया। किसी तरह पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत किया है। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है।
Badaun, UP - Javed and Sajid, barbers by profession, took away two Hindu children Aayush (14 years old) and Honey (6 years old). Their brother Piyush is critical as well. This is madness!
What possible animosity would these kids have with Javed and Sajid?
Soon you'd see… pic.twitter.com/pNB3ILooyg
— Roop Darak (Modi Ka Parivar) (@RoopDarak) March 19, 2024
सोमवार को हुआ था झगड़ा
यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बाबा कॉलोनी का है। यहां साजिद सैलून की दुकान चलाता था। सोमवार को उसका पड़ोस में रहने वाले दंपति से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। उस समय तो आसपास के लोगों ने दोनों को शांत कर दिया। पुलिस के अनुसार मंगलवार साजिद पड़ोसी के घर में घुसा और कुल्हाड़ी से उसके बेटे अन्नू (11), आयुष (6) और एक अन्य पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। अन्नू और आयुष की तो मौत हो गई है वहीं, तीसरा बच्चा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
साजिद का फोन सर्विलांस पर लगाया
वारदात को अंजाम देकर साजिद मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसका फोन सर्विलांस पर लगाया और उसका पीछा किया। एक जगह पुलिस और साजिद का आमना-सामना हुआ। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। साजिद रुका नहीं और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे मुठभेड़ में ढेर कर दिया।
शव रखकर प्रदर्शन किया
दो सगे भाइयों की इतनी बेरहमी से हत्या के बाद स्थानीय लोगों में रोष है। परिजनो ने दोनों शवाें को मंडी समिति चौराहे पर रखकर जाम लगाया। बताया जा रहा है कि उग्र भीड़ ने प्रदर्शनस्थल के आसपास आगजनी और तोड़फोड़ भी की। मौके पर सूचना पाकर बड़ी संख्या में पुलिसबल पहुंचाा। पुलिस के आला अधिकारियों ने किसी तरह भीड़ को समझा-बुझाकर मामला शांत किया।