बहराइच हिंसा के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद लखनऊ में हाई लेवल मीटिंग, सीएम योगी मौजूद
Bahraich Accused Encounter: उत्तर प्रदेश के बहराइच के महाराजगंज में हुई हिंसा के दो आरोपियों का पुलिस ने गुरुवार को एनकाउंटर कर दिया। जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी सरफराज और तालीम ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में आरोपियों को गोली मारी गई। जिससे वे घायल हो गए। कहा जा रहा है कि आरोपी सरफराज गंभीर रूप से घायल है, जबकि तालीम के पैर में गोली लगी है। ये भी सामने आया है कि आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे। आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ बहराइच के नानपारा में हुई।
लखनऊ में हाई लेवल मीटिंग
इस एनकाउंटर के बाद लखनऊ में हाई लेवल मीटिंग शुरू हो गई है। ये मीटिंग एडीजी मुख्यालय में चल रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ को बहराइच मामले में जानकारी दी जा रही है। इस मामले में कुल 5 लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि महराजगंज में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने के केस में आज बहराइच पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम मोहम्मद फहीम (नामजद), मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू, मोहम्मद सरफराज (नामजद), अब्दुल हमीद (नामजद) और मोहम्मद अफजल हैं।
— BAHRAICH POLICE (@bahraichpolice) October 16, 2024
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा
बता दें कि बहराइच में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा हुई थी। इस हिंसा में राम गोपाल मिश्रा नाम के युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने उसकी मौत की वजह गोली लगना बताई है। हालांकि कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में कहा जा रहा है कि राम गोपाल मिश्रा के साथ बर्बरता की गई। उसके नाखून तक उखाड़ लिए गए। हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है।
ये भी पढ़ें: पुलिस ने बताई बहराइच एनकाउंटर की पूरी कहानी, आरोपियों पर इसलिए चलानी पड़ी गोली
कांग्रेस ने उठाए सवाल
विपक्ष ने इस एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा- सरकार बहराइच में पूरी तरह से फेल हो चुकी है। सरकार कमियों को छुपाने के लिए ऐसा कर रही है। सरकार फर्जी एनकाउंटर और हत्याएं करा रही है।
ये भी पढ़ें: आरोपी सरफराज का नेपाल और बहराइच हिंसा के मास्टरमाइंड से क्या है कनेक्शन? पुलिस ने किया एनकाउंटर