'गोली चलाने वालों को क्या माला पहनाएं', बहराइच एनकाउंटर पर योगी सरकार के मंत्री ओपी राजभर का बड़ा बयान
OP Rajbhar Statement On Bahraich Encounter : उत्तर प्रदेश में बहराइच एनकाउंटर पर सियासत तेज हो गई है। आरोपी सरफराज और तालीम के एनकाउंटर को लेकर विपक्ष ने योगी सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस और सपा ने कहा कि सरकार अपनी कमियों को छुपाने के लिए एनकाउंटर कर रही है। इसे लेकर योगी सरकार के मंत्री ओपी राजभर ने पटलवार किया।
उत्तर प्रदेश के मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि जब पुलिस किसी को गिरफ्तार करने जाती है और उन पर गोलियां चलती हैं तो क्या पुलिस उन्हें माला पहनाएगी या उन पर फूल बरसाएगी?। पुलिस का काम अपराधियों को जिंदा या मुर्दा पकड़ना है। अगर किसी ने अपराध किया तो उसे भूमिगत या जेल में रहना होगा या ऊपर जाना होगा। देश और राज्य में कानून व्यवस्था होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : आरोपी सरफराज का नेपाल और बहराइच हिंसा के मास्टरमाइंड से क्या है कनेक्शन? पुलिस ने किया एनकाउंटर
#WATCH | Bahraich violence injured in encounter, 5 arrested, Uttar Pradesh minister O.P. Rajbhar says, "When the police go to arrest someone and bullets are fired at them, will the police garland them or shower flowers on them?... Dead or alive, they (criminals) have to be… pic.twitter.com/OkczWFvf6o
— ANI (@ANI) October 17, 2024
बहराइच एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहराइच एनकाउंटर पर कहा कि शासन-प्रशासन अपनी विफलता को छुपाने के लिए एनकाउंटर कर रहा है। अगर एनकाउंटर से राज्य की कानून व्यवस्था में सुधार होता तो यूपी देश के कई राज्यों से आगे होता। अगर जुलूस के लिए अनुमति ली गई थी तो इसे शांतिपूर्ण तरीके से क्यों नहीं निकाला गया? अगर सरकार इतने छोटे कार्यक्रम को संभाल नहीं सकती तो उनसे राज्य में कानून व्यवस्था की उम्मीद कैसे की जा सकती है। जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। यह घटना यूं ही नहीं हुई, इसकी योजना बनाई गई थी।
यह भी पढ़ें : नेपाल भागने की फिराक में थे बहराइच हिंसा मामले के आरोपी, पुलिस ने सरफराज-तालीम का किया एनकाउंटर
#WATCH | Bahraich Encounter | Barabanki: Samajwadi Party President Akhilesh Yadav says, "This incident was an administrative failure. The government is doing encounters to cover up their failure... If encounters had been improving the law and order of the state, UP would have… pic.twitter.com/JwHfhNJJ0G
— ANI (@ANI) October 17, 2024
कांग्रेस ने भी योगी सरकार पर साधा निशाना
बहराइच एनकाउंटर को लेकर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने भी योगी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बहराइच हिंसा मामले में सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। अपनी कमियों को छुपाने के लिए सरकार ऐसा कर रही है। सरकार की ओर से फर्जी एनकाउंटर और हत्याएं कराई जा रही हैं।