मिर्जापुर की तर्ज पर बनाने चले थे रील, BHU के गेट पर 'गुड्डू भैया' की फील, अब निकलेगी हेकड़ी
Uttar Pradesh Crime: सोशल मीडिया पर रील बनाना कई बार महंगा पड़ जाता है। क्योंकि लोग रील के चक्कर में कानून की धज्जियां उड़ा देते हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी में सामने आया है। एक युवक ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के गेट पर बैठकर सिगरेट फूंकते हुए कालीन भैया स्टाइल में रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। रील में मिर्जापुर वेबसीरीज के म्यूजिक की धुन भी सुनी जा सकती है। वीडियो वायरल होने के बाद अब युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
दो आरोपियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
आरोपी वेद प्रकाश यादव पुत्र गोपाल यादव शीर करहिया लंका का रहने वाला है। जो रील में खुद को कालीन भैया के तौर पर पेश कर रहा था। वहीं, अमन यादव उर्फ कट्टा पुत्र दशरथ लाल निवासी लंका वाराणसी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। यह आरोपी रील में उसके बॉडीगार्ड के तौर पर नजर आ रहा है। रील बनाने के लिए लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं। यह कोई पहला केस नहीं है। इससे पहले भी रील के चक्कर में कई लोग जेल की हवा खा चुके हैं। रील बनाने के चक्कर में लोग कानून को ताक पर रख देते हैं। रील के चक्कर में इतना खो जाते हैं कि किसी की भावनाओं का ध्यान नहीं रहता। ऐसे ही अब मिर्जापुर वेब सीरीज से प्रभावित होकर युवक ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के एंट्रेंस गेट पर रील बना डाली, जो उसे भारी पड़ गई।
रील एडिक्शन pic.twitter.com/S9xSLFpA6O
— parmod chaudhary (@parmoddhukiya) July 9, 2024
यह भी पढ़ें:पाकिस्तान लौटी तो गुलाम हैदर मेरा हलाला…पहले पति को लेकर सीमा हैदर ने क्यों कही ये बात?
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक काशी विश्वविद्यालय के गेट के बाहर कुर्सी लगाकर बैठा है। मेन गेट के सामने वह सिगरेट पीते नजर आ रहा है। आरोपी ने मिर्जापुर का म्यूजिक लगाकर इस रील को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। साफ दिख रहा है कि आरोपी मिर्जापुर के कालीन भैया कि नकल कर रहा है। इस वीडियो में बाद में दिखता है कि कुछ लड़के मिर्जापुर के थीम सॉन्ग पर सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करते घूमते देखे जा सकते हैं। वहीं, मालवीय प्रतिमा के चारों ओर घूमते युवक कार के डैशबोर्ड पर पैर रखे दिखते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।