whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bareilly Ring Road: 30KM लंबाई, 11 छोटे-बड़े पुल, 800 करोड़ बजट; जानें क्या है NHAI का नया प्रोजेक्ट?

Bareilly Ring Road Project: उत्तर प्रदेश के बरेली में रिंग रोड बनाने का प्रोजेक्ट शुरू हो गया है, जिसके लिए बजट को मंजूरी मिल गई है। NHAI और राज्य सरकार ने मिलकर जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर चुका है। आइए इस प्रोजेक्ट के बारे में जानते हैं...
02:25 PM Dec 16, 2024 IST | Khushbu Goyal
bareilly ring road  30km लंबाई  11 छोटे बड़े पुल  800 करोड़ बजट  जानें क्या है nhai का नया प्रोजेक्ट
बरेली में रिंग रोड बनाने का प्रोजेक्ट शुरू हो गया है।

Bareilly Ring Road Project Details: उत्तर प्रदेश के बरेली शहर के चारों ओर एक रिंग रिोड बनाने का प्रस्ताव भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार का है, जिसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अध्यक्ष ने बजट मंजूर कर दिया है। इस प्रोजेक्ट का मकसद बरेली के ट्रैफिक सिस्टम में सुधार करना है और अन्य राज्यों से बरेली की कनेक्टिविटी को बढ़ाना है, ताकि लोगों का सफर आरामदायक हो। जल्दी ही इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडरिंग शुरू होगी। एक महीने के अंदर जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा और उसके बाद रिंग रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें:Ghaziabad से Kanpur का 2 घंटे सफर होगा कम, नए Expressway से जुड़ेंगे 9 जिले

प्रोजेक्ट का बजट 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, करीब 29.9 किलोमीटर लंबा रिंग रोड बनेगा। 3 रेलवे ब्रिज, 11 छोटे बड़े पुल बनाए जाएंगे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने प्रति किलोमीटर 73 करोड़ रुपये इन्वेस्ट करने का टारगेट बनाया है। यह रिंग रोड झुमका को इनवर्टिस से भी जोड़ेगी। झुमका, चौबारी और इनवर्टिस यूनिवर्सिटी के पास इंटरचेंज बनाएं जाएंगे। रिंग रोड रामपुर रोड स्थित झुमका तिराहा से शुरू होकर शाहजहांपुर रोड स्थित इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी तक जाएगी। प्रोजेक्ट पर 2192.34 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 995.75 करोड़ रुपये सड़क बनाने के लिए और 863.86 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण के लिए दिए गए हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें:दिल्ली से देहरादून बस ढाई घंटे में! Delhi-Dehradun Expressway के शुरू होने की डीटेल आई सामने

Advertisement

30 गांवों के किसानों की जमीन का अधिग्रहण

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रिंग रोड बनाने के लिए 30 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। 21 गांवों के 900 से ज़्यादा किसानों की जमीन अधिगृहित कर ली गई है। अभी तक करीब 187 हेक्टेयर ज़मीन का अधिग्रहण हुआ है। 200 करोड़ रुपये मुआवजा वितरित किया जा चुका है। बाकी के 9 गांवों से जमीन का अधिग्रहण अगले एक महीने में किए जाने का टारगेट है। बरेली शहर में रेलवे क्रॉसिंग की वजह से जाम लगता है। इस जाम से लोगों को बचाने के लिए ही 3 जगहों पर रेलवे ओवरब्रिज बनाए जाने करा प्लान है।  हाईवे और बाईपास के दोनों ओर 17 अंडरपास बनाने की भी योजना है।

यह भी पढ़ें:Delhi-Dehradun Expressway: 100000 लोगों को बड़ी राहत, अक्षरधाम से लोनी 18KM होगा Toll-Free

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो