नैनीताल के पास बड़ा हादसा, 1500 फीट गहरी खाई में गिरी रोडवेस बस, 4 की मौत
Bheemtal Accident: उत्तराखंड के कुमाऊं स्थित भीमताल में नैनीताल के पास बड़ा हादसा हो गया। यहां अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस 1500 फीट गहरी खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरने से सवार 27 लोग बस से निकलकर इधर-उधर गिर गए। हादसे में अब तक 4 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 25 लोग गंभीर घायल है। मरने वालों में दो पुरुष एक महिला और एक बच्चा शामिल हैं। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके पर पुलिस और प्रशासन मौजूद हैं।
घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर लाया गया है। जानकारी के अनुसार इस 2 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भेजा जा रहा है। पुलिस, एसडीआरएफ, दमकल और स्थानीय लोग रेस्क्यू में जुटे हैं। जानकारी के अनुसार 15 एंबुलेंस हल्द्वानी भेजी गई है। बड़े स्तर पर बचाव कार्य चल रहा है। खाई 1500 से अधिक गहरी होने के कारण घायलों को सड़क पर लाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। मामले में एसपी सिटी डाॅ. जगदीश चंद्र ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा जा रहा है।
सीएम ने ट्वीट कर जताया दुख
हादसे के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा भीमताल के पास बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का सूचना दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को तुरंत राहत और बचाव कार्य के आदेश दिए गए हैं। बाबा केदारनाथ से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। रेस्क्यू अभियान को और तेज करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।