'मौत सामने थी, वो हाथ जोड़ गिड़गिड़ा रहे थे'; पढ़ें Bhimtal बस हादसे की डराने वाली आंखोंदेखी
Bhimtal Bus Accident Inside Story: उत्तराखंड के नैनीताल में भीमताल इलाके में वोहरा कुन के पास भयानक सड़क हादसा हुआ। 30 से ज्यादा यात्रियों से भरी बस सड़क से उतरकर 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक बच्चे, 2 महिलाओं और एक पुरुष समेत 5 लोगों की जान चली गई है। करीब 20 लोग घायल हुए, जिन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बस पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जाने के लिए रवाना हुई थी कि गलत दिशा से आ रही ऑल्टो कार को बचाने के चक्कर में सड़क से उतरकर खाई में गिर गई। SDRF, फायर ब्रिगेड, पुलिस और लोगों ने मिलकर बचाव अभियान चलाया। घायल लोगों ने मीडिया के हादसे की आंखोंदेखी भी सुनाई कि कैसे बस खाई में गिरी और उसके बाद हादसास्थल पर किस तरह का मंजर देखने का मिला। उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रभारी प्रबंध निदेशक नरेंद्र जोशी ने हादसे की जांच करके रिपोर्ट जल्द से जल्द सौंपने के आदेश दिए हैं।
अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस 1500 फीट गहरी खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरने से सवार 27 लोग बस से निकलकर इधर-उधर गिर गए। pic.twitter.com/njiTbwKNKH
— Rakesh chaudhari (@Rakeshchau58578) December 25, 2024
बस से कूदने की कोशिश में गिरने से बचे लोग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रेस्क्यू टीमों ने घायल लोगों को रस्सी से बांधकर कंधे पर लादकर सड़क तक पहुंचाया। खाई में गिरते ही बस के परखचे उड़ गए थे। लोग निकलकर इधर उधर गिरे पड़े थे। बस ने 4-5 बार पलटियां खाईं। कहीं बस की छत और कहीं सीटें पड़ी थी। घायल लोग मदद के लिए हाथ जोड़ गिड़गिड़ा रहे थे। दर्द से कराहते बच्चे रोते-बिलखते दिखे। यात्रियों ने बताया कि जब बस खाई में उतर रही थी तो उन्हें संभलने और अपनों को संभालने का मौका ही नहीं मिला।
कई लोगों ने बस से उतरने की कोशिश की, लेकिन बस तेजी से नीचे गई। बस की छत रास्ते में ही अलग हो गई थी। शीशे टूटकर लगने से और झाड़ियों में फंसकर लोग घायल हो गए थे। बस नीचे उतरते ही लोग चिल्लाने लगे थे तो आवाज सुनकर लोग भी दौड़े आए। हालात ऐसे थे कि घायल लोगों को झाड़ियों में तलाशना पड़ा। घायलों के परिजन भी आनन फानन में हादसास्थल पर पहुंचे, जो रोते-बिलखते अपनों को तलाशते नजर आए।
उत्तराखंड के कुमाऊं स्थित भीमताल में बड़ा हादसा हो गया। यहां अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस 1500 फीट गहरी खाई में गिर गई। pic.twitter.com/2qM5XR0lpL
— Rakesh chaudhari (@Rakeshchau58578) December 25, 2024
मुख्यमंत्री धामी ने किया मुआवजे का ऐलान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में मारे गए लोगों की पहचान खड़क सिंह (55) पुत्र जय सिंह निवासी खेला धारचूला, गंगा धामी (48) पत्नी खड़क सिंह निवासी खेला धारचूला, सुरेंद्र सिंह धर्मसत्तू (58) पुत्र ललित सिंह निवासी टिमटिया तेजम पिथौरागढ़ और दक्ष पंत (6) पुत्र विनोद पंत निवासी ग्राम सिमायल बेड़ीनाग हाल पिथौरागढ़ के रूप में हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हादसे पर शोक जताया।
मुख्यमंत्री ने मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये आर्थिक मुआवजा देने का ऐलान किया। 10 लाख में से 5 लाख उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से दिए जाएंगे। सड़क सुरक्षा निधि से 2-2 लाख रुपये और मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 3-3 लाख रुपये दिए जाएंगे। गंभीर रूप से घायल लोगों को 3-3 लाख और सामान्य घायलों को 15 से 25 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा।