8-8 बच्चे क्यों पैदा कर रहे, मोदी-योगी ने एक नहीं किया; आजमगढ़ MP निरहुआ का अजीबोगरीब बयान
Azamgarh MP Dinesh Lal Yadav Nirahua Video Viral: भोजपुरी एक्टर और निरहुआ (Nirhua) के नाम से मशहूर आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव ने काफी अजीबोगरीब बयान दिया है। उनके बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि निरहुआ ने उनके वीडियो को डीपफेक बताया, लेकिन विरोधियों ने उनके बयान का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करके वीडियो डीपफेक होने के भाजपा के दावे को गलत साबित कर दिया।
उन्होंने देश में बढ़ती बेरोज़गारी पर बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनसंख्या कंट्रोल करने, बेरोजगारी को रोकने वाला बताया। हालांकि बेरोजगारी, बच्चे पैदा करने को लेकर उन्होंने यह बयान कब और कहां दिया? इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन बयान देकर उन्होंने विपक्षियों के बेरोजगारी वाले मुद्दे की हवा जरूर निकाल दी है। क्योंकि राहुल गांधी ने भाजपा के संकल्प पत्र पर बेरोजगारी और महंगाई को लेकर ही सवाल उठाए थे।
Nirhua, father of three children and #BJP's Lok Sabha candidate, has gone mad!
He is saying-
"Modi Ji-Yogi Ji have stopped unemployment because they did not produce even a single child!
Those who produce children are increasing unemployment"
BJP is full of all of them anyway! pic.twitter.com/FSJvADPrCr
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) April 15, 2024
निरहुआ ने क्या अजीबोगरीब बयान दिया?
निरहुआ ने बयान दिया कि योगी और मोदी ने तो बेरोजगारी रोक दी है। उन्होंने कोई बच्चा पैदा नहीं किया तो जो लोग बेरोजगारी की बात कर रहे हैं, वे लोग 8-8 बच्चे क्यों पैदा कर रहे हैं? बेरोजगारी को क्यों बढ़ावा दे रहे हैं? सरकार कह रही है कि भाई रूक जाओ तो मान ही नहीं रहे हैं। देश की जनसंख्या बढ़ती जा रही है। जनसंख्या बढ़ने से बेरोज़गारी बढ़ रही है। सरकार दोनों पर कंट्रोल करने के लिए नियम लाना चाह रही है, लेकिन जो ख़ुद बेरोज़गार हैं, वे 8 बेरोज़गार और क्यो पैदा कर रहे हैं? मोदी जी, योगी जी का एक भी बच्चा है क्या? जो लोग बच्चे पैदा किए जा रहे हैं। बता दें कि निरहुआ के खुद के 3 बच्चे हैं।
यह भी पढ़ें:एक परिवार, जिस पर हर पार्टी की नजर…350 वोटर्स और 1200 मेंबर्स, जानें किसकी है ये फैमिली?
https://t.co/elfcRX6utL
इसी वीडियो को भाजपा बता रही है फेक@BJP4UP @nirahuva @aajtak @ABPNews— Soul Up Hindi (@souluphindi) April 15, 2024
आजमगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी निरहुआ
बता दें कि दिनेश लाल यादव निरहुआ के नाम से अपने फैंस के बीच मशहूर हैं। वे भोजपुरी फिल्मों के मशहूर एक्टर, सिंगर हैं और बिग बॉस कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं। इस समय वे उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद हैं और आने वाले चुनाव में भी आजमगढ़ से ही भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। निरहुआ ने 2019 का लोकसभा चुनाव हार गए थे, लेकिन 2022 में आजमगढ़ में हुआ उप-चुनाव वे जीत गए। उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को हराया था। इस बार फिर चुनाव जीते के लिए वे जी जान से चुनाव में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें: CBI नहीं BJP की कस्टडी है…K. Kavitha भड़कीं, दिल्ली शराब घोटाले की आरोपी तिहाड़ भेजी गईं