होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

बम फटेगा, कोई जिंदा नहीं बचेगा...नोएडा में मॉल को उड़ाने की धमकी, पुलिस की मॉक ड्रिल निकली

Noida Gurugram Mall Bomb Threat: नोएडा में एक बड़े मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके चलते मॉल को खाली करा दिया गया। बैरिकेडिंग करके बम और डॉग स्कवाड के साथ मॉल को खंगाला गया। वहीं पुलिस की ओर से इसे मॉक ड्रिल बताया गया है।
01:20 PM Aug 17, 2024 IST | Khushbu Goyal
DLF Mall Noida
Advertisement

Bomb Threat to DLF Mall Noida Gurugram: नोएडा और गुरुग्राम में मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा ईमेल मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में दोनों मॉल खाली करा दिए गए। बैरिकेडिंग करके सील किए गए और चप्पा-चप्पा खंगाला गया। नोएडा में सेक्टर-18 के DLF मॉल में बम इंप्लांट होने की धमकी मिली।

Advertisement

वहीं बम और डॉग स्कवाड के साथ मॉल खंगालने के बाद नोएडा DCP राम बदन सिंह ने बताया कि DLF मॉल में सुरक्षा के मद्देनजर मॉक ड्रिल की गई थी। इस प्रकार के अभ्यास बड़े क्षेत्रों में जांच करने के लिए किए जाते हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी खतरे में न हो। किसी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है, सब कुछ क्लीयर और खतरे से बाहर है।

 

Advertisement

ईमेल भेजकर दी गई बम विस्फोट की धमकी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर खबर प्रसारित हुई कि नोएडा के मॉल को उड़ाने की धमकी मिली है। मॉल के प्रबंधकों को एक ईमेल मिला है, जिसमें लिखा है कि आज मॉल में बम फटेगा और सारे लोग मारे जाएंगे। सुबह करीब 9:45 बजे ईमेल आया, जिसे पढ़कर हड़कंप मच गया। ईमेल के बारे में मॉल के मालिकों को बताया गया। ईमेल हिडेन बोन्स 76 नाम से आया है। इसमें लिखा है कि हेलो, मॉल की बिल्डिंग में बम है। कुछ देर में वह फटेगा और एक-एक आदमी मारा जाएगा। सब मरने लायक हैं। मॉल में बम इसलिए लगाया है, क्योंकि मैं मरना चाहता हूं। मैं अपनी जिंदगी से नफरत करता हूं।

 

बैरिकेडिंग करके सील किया गया मॉल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईमेल पढ़ते ही पुलिस को फोन करके बुलाया गया। पुलिस अधिकारी दल बल लेकर मौके पर पहुंचे। बम और डॉग स्कवाड के साथ कमांडो अंदर गए और पूरा मॉल खाली कराया। बैरिकेडिंग करके एरिया को सील कर दिया गया। मॉल को सील करके कोना-कोना खंगाला। मामले का पता चलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंची। धमकी भरा ऐसा ही एक ईमेल गुरुग्राम के एंबियंस मॉल प्रबंधन को भी मिला है। उस मॉल को भी खाली कराकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन अभी तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

 

बता दें कि की गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को भी उड़ाने की धमकी मिली है, लेकिन उस मामले में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

Open in App
Advertisement
Tags :
Bomb ThreatDLF Mall Noidagurugram newsmock drillNoida News
Advertisement
Advertisement