whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बसपा की पहली लिस्ट में 7 मुस्लिम उम्मीदवार, देखें किसे कहां से मिला टिकट

BSP Candidate List For Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। मायावती की पार्टी बसपा ने यूपी के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी, जिसमें 16 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। साथ ही पार्टी ने 7 मुस्लिम प्रत्याशियों को भी चुनावी मैदान में उतारा है।
03:34 PM Mar 24, 2024 IST | Deepak Pandey
बसपा की पहली लिस्ट में 7 मुस्लिम उम्मीदवार  देखें किसे कहां से मिला टिकट
बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट।

BSP Candidate List For Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी रणनीति बना ली है। दलों की ओर से अब उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा रही है। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को 16 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 7 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट मिला है।

Advertisement

मायावती ने उत्तर प्रदेश की 16 सीटों पर उम्मीदवार के नाम घोषित किए हैं। यूपी में मुस्लिम वोटरों को साधने के लिए 7 मुस्लिम प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा गया है। बसपा ने सहारनपुर से माजिद अली, अमरोहा सीट से मुजाहिद हुसैन, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि रामपुर से जीशान खान, सम्भल से शौलत अली, आंवला से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू प्रत्याशी बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें : ‘बेटे को रिलॉन्च करने आए हैं ओपी राजभर’, घोसी के सपा प्रत्याशी ने साधा निशाना

Advertisement

दलित-मुस्लिम का दिखा कॉम्बिनेशन

Advertisement

बसपा की पहली लिस्ट में दलित-मुस्लिम का कॉम्बिनेशन साफ-साफ दिखाई दे रहा है। लोकसभा चुनाव में बसपा के उम्मीदवार सपा गठबंधन के साथ एनडीए का भी खेल बिगाड़ सकते हैं। मायावती ने गौतमबुद्ध नगर से राजपूत बिरादरी से राजेंद्र सिंह सोलंकी और कैराना से श्रीपाल सिंह राणा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि मुजफ्फरनगर से ओबीसी वर्ग से दारा सिंह प्रजापति और मेरठ से देववृत्त त्यागी चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल कैसे आएंगे बाहर? एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में CM भगवंत मान ने बताया पूरा प्लान

देखें बसपा की पूरी लिस्ट

सहारनपुर- माजिद अली
कैराना- श्रीपाल सिंह
मुजफ्फरनगर- दारा सिंह प्रजापति
बिजनौर- विजेन्द्र सिंह
नगीना (SC)- सुरेन्द्र पाल सिंह
बुलंदशहर (SC)- गिरीश चन्द्र जाटव
शाहजहांपुर (SC)- डॉ. दोदराम वर्मा
मुरादाबाद- मोहम्मद इरफान सैफी
रामपुर- जीशान खान
सम्भल- शौलत अली
अमरोहा- मुजाहिद हुसैन
मेरठ- देववृत्त त्यागी
बागपत- प्रवीण बंसल
गौतमबुद्ध नगर- राजेन्द्र सिंह सोलंकी
आंवला- आबिद अली
पीलीभीत- अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो