whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

गृह मंत्री के बयान के विरोध में सड़क पर उतरी BSP, आकाश आनंद बोले- पश्चाताप करना पड़ेगा

UP News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर आज बसपा ने मायावती के नेतृत्व में पूरे देश में प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अमित शाह माफी मांगो जैसे नारे लगाए।
04:59 PM Dec 24, 2024 IST | Rakesh Choudhary
गृह मंत्री के बयान के विरोध में सड़क पर उतरी bsp  आकाश आनंद बोले  पश्चाताप करना पड़ेगा
BSP Protest Against Amit Shah

BSP Protest Against Amit Shah: गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर बसपा आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है। यूपी में जिला मुख्यालयों पर बसपा के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने एक्स पर लिखा गृह मंत्री ने संसद में बाबा साहेब का अपमान किया, उन्हें पश्चाताप करना ही पड़ेगा। गोरखपुर से लेकर आगरा तक बसपा कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की।

Advertisement

आगरा में बसपा नेता और कार्यकर्ताओं ने हाथ में बैनर और झंडे लेकर शाह के बयान पर नाराजगी जताई। इसके साथ ही शाह होश में आओ...संविधान का अपमान नहीं सहेंगे जैसे नारे लगाए। वहीं वाराणसी में कार्यकर्ताओं ने कहा अभी तो अंगड़ाई है, आगे बहुत लड़ाई है। गोरखपुर में बसपा कार्यकर्ताओं के साथ वकीलों ने भी प्रदर्शन किया। हाथों में पोस्टर लेकर कहा बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Advertisement

शाह को माफी मांगनी चाहिए

लखनऊ में बसपा सुप्रीमो ने कहा अमित शाह ने संसद में बाबा साहेब के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इससे उनका अपमान हुआ। हमारी पार्टी का मानना है कि उन्हें अपना बयान वापस लेना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए। प्रदर्शन के दौरान बसपा के पूर्व एमएलसी सुबोध राम ने कहा अमित शाह को अंबेडकर के खिलाफ ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ‘महाराष्ट्र चुनाव में कोई गड़बड़ी नहीं’, कांग्रेस की आपत्तियों पर EC का जवाब, 6 सीटों पर कही ये बात

सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना

वहीं उधर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस वार्ता कर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा आजाद भारत में बाबा साहेब का बड़ा योगदान रहा है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा अनैतिक आचरण कर अंबेडकर पर भ्रम फैलाने का काम किया जा रहा है। सीएम योगी ने कहा अंबेडकर ने विपरीत परिस्थितियों में उच्च शिक्षा अर्जित की और भारत के संविधान के शिल्पी के तौर पर काम किया।

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में फिर गरमाई सियासत, उद्धव ठाकरे ने छोड़ा MVA का साथ! अकेले लड़ेंगे ये चुनाव

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो