Bulandshahr: दलित पुलिसकर्मी की घुड़चढ़ी पर पथराव, घोड़े से नीचे गिराया
शाहनवाज चौधरी, बुलंदशहर
Bulandshahr: बुलंदशहर में दलित समाज के दूल्हे की बारात में इलाके के कुछ दबंगों ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि दबंगों ने घुड़चढ़ी के दौरान बारातियों के साथ मारपीट की, डीजे और बैंड वालों को भगा दिया। जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तो दूल्हे को घोड़ी से नीचे गिरा दिया।
दूल्हा-दुल्हन दोनों उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं
बताया जा रहा है कि दूल्हा उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत है, दुल्हन भी यूपी पुलिस में है। दूल्हे के पिता बीएसएफ में हैं, मीडिया को दिए बयान में उन्होंने बताया कि दबंगों ने पहले भी जाटव समाज के लोगों के साथ ऐसा किया है। इस पूरी घटना के बारे में दूल्हे के परिजनों ने पुलिस को शिकायत की है। पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: संभल पर CM योगी का बड़ा बयान, नया मंदिर मिलने पर पूछा ये सवाल
घटनास्थल के पास हुई थी किसी की मौत, पुलिस की जांच में ये एंगल भी शामिल
पुलिस के अनुसार पीड़ितों के बयानों पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस जगह हंगामा हुआ उसके 200 मीटर के दायरे में किसी की मौत हुई थी, उस एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है।
घटना के बाद सदमे में पीड़ित परिवार
ये पूरा मामला जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव टिटौटा का है। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में दबंगो की पिटाई से डीजे संचालक भी घायल हुआ है। उसका प्राथमिक इलाज करवाया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आधा दर्जन हुड़दंगियों के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। घटना के बाद पीड़ित परिवार सदमे में हैं। घटना के बाद दंपति की शादी पूरे विधिविधान से संपन्न हुई।
ये भी पढ़ें: UP में शराब की दुकानें बंद करने की बदली टाइमिंग, इन तारीखों में रात 11 बजे तक खुलेंगे ठेके