UP: चलती बस में पान थूकने के लिए खोला गेट, फिर जो हुआ...पुलिस रह गई दंग
UP: यूपी में चलती बस में पान खाना एक शख्स के लिए जानलेवा साबित हुआ। शख्स ने तेज रफ्तार बस से पान की पीक थूकने के लिए अचानक गेट खोल दिया, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। गंभीर हालत में उसे समीप के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पत्नी साथ में कर रही थी सफर
पुलिस के अनुसार पीड़ित की पहचान राम जियावन के रूप में हुई है, वह लखनऊ के चिनहट का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार बस में राम जियावन के साथ उसकी पत्नी सावित्री भी मौजूद थी। सावित्री के बयान लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है। पुलिस के अनुसार ये घटना बलदीराय थाना क्षेत्र में हुई है।
ये भी पढ़ें: Video: संभल हिंसा का सच आया सामने! नए वीडियो में सफेद कुर्ता पहने युवक ने भीड़ को उकसाया
बस ड्राइवर ने की बचाने की कोशिश
हाईवे पर उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक AC बस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गुजर रही थी। इस दौरान बस में बैठे राम जियावन अचानक उठे और पान थूकने के लिए अचानक बस का गेट खोल दिया। इससे पहले की बस ड्राइवर और परिचालक कुछ समझ पाते वह तेज रफ्तार बस से मुंह के बल सड़क पर जा गिरे।
बस ड्राइवर यात्रियों को करें जागरूक
बस चालक ने बस रोकर तुरंत मामले की सूचना पुलिस व स्थानीय प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने 45 वर्षीय राम जियावन को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार राम जियावन के काफी खून बह चुका था। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अपील जारी की है कि हाईवे आदि पर तेज रफ्तार बस से सवारी हाथ या सिर बाहर न निकालें। इस बारे में बस चालक व परिचालकों को यात्रियों को जागरूक करने का भी आदेश दिया गया है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईआईडीए) के अधिकारियों ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अभी तक की प्रारंभिक जांच में ये मामला सड़क हादसा लग रहा है। मृतक के परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।